Lucknow Building Collapse News: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में एक इमारत ढहने के मामले में अब तक 8 लोगों की मौत और 28 लोगों के घायल होने की खबर है. इस मामले में बिल्डिंग मालिक के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. इसी बीच, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घायलों से मुलाकात की. वहीं सीएम योगी ने लखनऊ हाजसे की गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है. यह समिति जांच कर अपनी जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र शासन को प्रस्तुत करेगी.


सीएम योगी ने एक्स पर लिखा-"जनपद लखनऊ के सरोजनीनगर में व्यावसायिक भवन गिरने की दुःखद घटना की गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है. जांच समिति घटना के कारणों की समग्र रूप से जांच कर अपनी जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र शासन को प्रस्तुत करेगी."






बता दें कि रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकबंधु अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. सीएम योगी ने डॉक्टरों से भी बात की और घायलों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. इस दौरान सरोजनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह भी मौजूद रहे. ज्ञात हो कि, सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम एक बिल्डिंग गिर गई थी. यह बिल्डिंग करीब चार साल पहले बनाई गई थी. जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर फिलहाल कुछ काम चल रहा था. इसी दौरान इमारत अचानक भरभराकर गिर गई.


राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि रेस्क्यू अभियान के दौरान रविवार को तीन और लोगों के शव बरामद किए गए हैं. इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है. मृतकों में जसप्रीत सिंह साहनी, धीरज गुप्ता, पंकज तिवारी, अरुण सोनकर, राकेश लखन पाल, राज किशोर, रुद्र यादव और जगरूप सिंह शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी.


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अधिकारियों को राहत प्रयासों में तेजी लाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत गिरने की घटना का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि घायलों को बेहतर इलाज मिल सके. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है."


(IANS इनपुट के साथ)


हूटर लगी कार और खुद को SOG बताकर दुकानदारों से वसूलता था रंगदारी, अब हुआ फर्जी सिपाही गिरफ्तार