Lucknow Building Collapse FIR: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार (7 सितंबर) की शाम करीब पांच बजे तीन मंजिला इमारत ढहने की घटना में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. वहीं इस हादसे में 28 लोग घायल भी हुए हैं और अब इस मामले में ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज एमके सिंह की शिकायत पर हरमिलाप बिल्डिंग के मालिक राकेश सिंघल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.


वहीं आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की है. सीएम योगी ने इस मुलाकात के बाद कहा-"जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए लोगों से आज लखनऊ स्थित लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की. कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है. इस कठिन समय में यूपी सरकार पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ पूरी तत्परता तथा संवेदनशीलता के साथ खड़ी है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें."






इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि “इमारत करीब चार साल पहले बनाई गई थी और वर्तमान में वहां कुछ निर्माण कार्य हो रहा था. शनिवार शाम करीब 4.45 बजे यह हादसा तब हुआ, तब ज्यादातर पीड़ित भूतल पर काम कर रहे थे. घायलों को लोक बंधु अस्पताल समेत जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.”


वहीं मेडिकल गोदाम में काम करने वाले और इस दुर्घटना में घायल आकाश सिंह ने बताया बारिश की वजह से हम लोग उतरकर भूतल पर आ गए थे. हमने देखा कि इमारत के एक खंभे में दरार आ गई है. अचानक पूरी इमारत हमारे ऊपर गिर गई. घायलों के मुताबिक इमारत में काम करने वाले ज्यादातर लोग घटना के समय भूतल पर मौजूद थे.


स्कूल के बच्चे फ्री में देख सकेंगे भारत-बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट का मैच, ऐसे करें आवेदन