Lucknow Building Collapses: उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ (Lucknow) के वजीर हसनगंज (Hasanganj) रोड पर एक रिहायशी इमारत गिरने से हड़कंप मच गया है. इस हादसे में बुधवार की सुबह करीब छह बजे तक 14 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. सुबह में करीब 11 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एक और महिला को बाहर निकाला गया है. इसके बाद राजधानी लखनऊ में तेज हवा और बारिश शुरू हो गई है. हालांकि इसके बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.


वजीर हसनगंज रोड पर इमारत गिरने से अब तक 15 लोगों को बचाया जा चुका है. हालांकि बुधवार की सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन में तेज हवा के साथ बारिश आफत बन गई है. वहीं करीब 11 घंटे के ऑपरेशन के बाद एक महिला शाहजहां बाहर निकाली गई है. महिला अपनी साह बहू के साथ मलवे में फंसी हुई थी. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर मंगलवार की रात को ही पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.


UP News: आचार्य प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस से ही सवाल, दिग्विजय सिंह के बयान पर 'हेडमास्टर' को घेरा


मलवे में फंसे हैं तीन लोग
पुलिस के आने के तुरंत बाद ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन करना शुरू कर दिया था. मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के कारण बिल्डिंग गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है. यह हादसा लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र के वजीर हसन रोड पर हुआ है और इमारत पुरानी बताई जा रही है. हालांकि प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी मलवे में तीन और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. 


प्रशासन का अनुमान है कि अभी करीब पांच से छह घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चल सकता है. इस हादसे के संबंध में डीजीपी ने जानकारी दी है. डीजीपी पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं. वे पूरे ऑपरेशन के दौरान पूरी रात घटना स्थल पर मौजूद रहे. दूसरी ओर रेक्स्यू के बाद निकाले गए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये इमारत करीब 15 साल पहले बनी थी.