Lucknow Building Collapse Update: राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित हरमिलाप टावर का एक हिस्सा शाम करीब 5:00 बजे के करीब अचानक भरभरा कर गिर गया. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है और घटना में घायल 24 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. दो मंजिला इस बिल्डिंग का एक हिस्सा आज उस वक्त गिर गया जब वहां एक ट्रक से अनलोडिंग का काम हो रहा था, उस दौरान बाहर तेज बारिश हो रही थी. इस टावर में तीन अलग-अलग सामानों का वेयर हाउस था, जिसमें दवा, गिफ्ट, पैकिंग, मोबिल ऑयल का सामान रख कर इधर उधर सप्लाई किया जाता था.


इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी ट्रक ड्राइवर राजेश पाल ने बताया कि  करीब 4:55 बजे वो इस बिल्डिंग में पहुंचा था और उसने अपना ट्रक सामान उतारने  के लिए बिल्डिंग में लगाया. इस दौरान ट्रक से फार्मास्यूटिकल का दिल्ली से लाया सामान बिल्डिंग में अनलोड किया जा रहा था, यहां से उतारे गए सामान को दूसरी फ्लोर पर पहुंचाया जा रहा था, इस दौरान करीब 15 से 20 लोग ट्रक का सामान उतार रहे थे और अचानक से पूरी बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई. कोई कुछ समझ नहीं पाया, समान उतार रहे कुछ लोगों ने भाग कर जान बचाई. कुछ लोगों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से निकाला गया. जब बिल्डिंग गिरी तब मैंने भी भाग कर जान बचाई.




 
इस घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. जिसमें स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम, लखनऊ नगर निगम की टीम पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य जारी है.  मौके पर मौजूद एडीजी एलओ अमिताभ यश ने कहा कि पूरी बिल्डिंग को सर्च किया जा रहा है, सभी विभागों का समन्वय स्थापित किया गया है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने का काम हो रहा. बिल्डिंग के गिरने के कारण का पता रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही चलेगा. उन्होंने बताया कि सभी टेक्निकल इक्विपमेंट को सर्चिंग के लिए लगाया गया है.




तीन मृतकों की हुई पहचान


वहीं घायलों और मृतकों को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया है. लोकबंधु अस्पताल पहुंचे नायब तहसीलदार गोवर्धन शुक्ला ने बताया कि अभी तक कुल 5 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है और 24 व्यक्ति अभी घायल है. जिनका इलाज चल रहा है, 5 मृतक व्यक्तियों में से 3 व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है जिनका नाम पंकज तिवारी पुत्र सत्य प्रकाश तिवारी उम्र लगभग 40 वर्ष, धीरज गुप्ता पुत्र महादेव गुप्ता उम्र लगभग 48 वर्ष और अरूण सोनकर पुत्र संजय सोनकर उम्र लगभग 28 वर्ष है.




सीएम योगी और डिप्टी सीएम ने जताया दुख


इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दुख जताया है. सीएम योगी ने एक्स पर लिखा-"जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घायलों का समुचित उपचार कराने हेतु निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.


वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा-"लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत के गिरने से हुए हादसे की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित गति से बचाव एवं राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं.ॐ शांति:"


'नहीं सुधरेगा तो फिर हटेगा…' योगी के मंत्री के सामने ही बीजेपी जिलाध्यक्ष और CMO की हुई बहस