Lucknow Building Collapses: लखनऊ हादसे में सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां और पत्नी की मौत, अस्पताल में थीं भर्ती
लखनऊ (Lucknow) स्थित वजीर हसनगंज (Hasanganj) रोड पर इमारत गिरने से हुए हादसे में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता अब्बास (Abbas Haider) हैदर की मां और पत्नी का निधन हो गया है.
Lucknow Building Collapses: उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ (Lucknow) के वजीर हसनगंज (Hasanganj) रोड पर मंगलवार की रात को एक इमारत गिर गई थी. जिसके बाद जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. वहीं इस घटना में बुधवार को दो महिलाओं की मौत हो गई. मरने वालों में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रवक्ता अब्बास (Abbas Haider) हैदर की मां और पत्नी हैं. दोनों का रेस्क्यू बुधवार की सुबह हुआ था, जिसके बाद दोनों को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इससे पहले बुधवार को मौसम खराब होने के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. जिसके बाद इन दोनों महिलाओं को बुधवार की सुबह ही निकाला गया था. रेस्क्यू के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि इस दौरान डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई थी.
सपा प्रवक्ता की मां के निधन पर अखिलेश यादव ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर की माता जी बेगम हैदर जी और पत्नी उज़्मा अब्बास का निधन, अत्यंत दुःखद. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. भावभीनी श्रद्धांजलि."
पोस्टमार्टम का विरोध
सपा प्रवक्ता की मां बेगम हैदर का निधन बुधवार को सिविल अस्पताल में हुआ है. उनकी उम्र करीब 72 साल थी. उनके निधन के बाद पत्नी उजमा हैदर का भी निधन हो गया. जिसके बाद उजमा हैदर का पोस्टमार्ट की बात कही गई. लेकिन परिजन पोस्टमार्टम का विरोध कर रहे हैं. अस्पताल में अब भी परिजनों का विरोध जारी है. वहीं दूसरी ओर सिविल अस्पताल में पुलिस परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही है.
बता दें कि लखनऊ में इमारत गिरने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर तीन सदस्यों की जांच समिति बनाई गई है. जांच समिति को अपनी रिपोर्ट देने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है. इस दौरान घटना के कारण और जिम्मेदारों को चिन्हित कर समिति अपनी रिपोर्ट देगी.