लखनऊ में डेटिंग एप के जरिए ठगी का मामला, अश्लील बातें रिकॉर्ड कर युवक को किया ब्लैकमेल
Lucknow News: लखनऊ में डेटिंग एप के जरिए ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. पीड़ित का कहना है कि एप पर मिली लड़की ने उसके कॉल रिकॉर्ड कर लिए और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगी.
Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ में डेटिंग एप के जरिए ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. एक युवक ने इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. खबर के मुताबिक पीड़ित शख्स ने डेटिंग एप पर अपना पर्सनल फोन नंबर साझा किया था जिसके बाद उसके नंबर पर एक लड़की का फोन आया. लड़की ने खुद को नर्सिंग की छात्रा बताया था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान के लिए जांच कराई जा रही है.
डेटिंग एप के जरिए ब्लैकमेलिंग
पीड़ित का कहना है कि उसने एक डेटिंग एप पर अपना फोन नंबर साझा किया था, जिसके बाद उसे एक लड़की का फोन आने लगा. इसके बाद वो लड़की वीडियो कॉल करने लगी और पीड़ित के साथ कुछ अश्लील बातें कथित तौर पर लड़की ने रिकॉर्ड कर लीं. इसके बाद पीड़ित को एक टेक्स्ट मैसेज मिला जिसमें 10,000 रुपये की मांग की गई और लड़की ने भुगतान नहीं करने पर उसका वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दी. इस धमकी के बाद पीड़ित डर गया और उसने 3,000 रुपये ऑनलाइन भी दिए और कहा कि वह बाद में और पैसे की व्यवस्था करेगा.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इसके बाद पीड़ित ने साइबर पुलिस से संपर्क किया और अपनी शिकायत दर्ज कराई है. इंस्पेक्टर रंजीत राय ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए जांच की जा रही है. इंस्पेक्टर ने कहा, "डेटिंग ऐप्स पर कुछ लोग यूजर्स से अपने फोन नंबर साझा करने को कहते हैं और फिर उनके अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर लेते हैं, फिर वे सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने और पैसे मांगने की धमकी देते हैं. इसी तरह की घटना दिसंबर में जानकीपुरम इलाके से भी सामने आई थी जब एक पीड़ित ने इसी तरह ब्लैकमेल किए जाने के बाद साइबर सेल से संपर्क किया था."
ये भी पढ़ें-
Hapur Crime: पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश घायल, अवैध असलहा और मोटरसाइकिल बरामद
Azam Khan: आजम खान आज यूपी विधानसभा में विधायक के तौर पर नहीं ले पाएंगे शपथ, कोर्ट से लगा बड़ा झटका