लखनऊ। करवा चौथ के दिन जेलों में बंद महिला कैदियों के लिए जेल प्रशासन ने करवा चौथ त्यौहार का इंतजाम किया. बता दें कि नारी बंदी निकेतन में सिर्फ लंबी अवधि की सजा पाई महिलाएं ही रखी जाती हैं. नारी बन्दी निकेतन में आजीवन कारावास और फांसी की सजा से दंडित की गई महिला बंदी भी रखी जाती हैं.

लंबी अवधि की सजा से दंडित पुरुषों को तो प्रदेश की 5 सेंट्रल जेल में रखा जाता है किंतु महिला बंदियों को रखने की यह प्रदेश की एकमात्र जेल है. जिसमें संपूर्ण उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों से लायी गई लंबी अवधि की सजा से पाई महिला दोषी हैं.


यहां देखें वीडियो





करवा चौथ के दिन इन महिलाओं के लिए जेल प्रशासन ने ही त्योहार का इंतजाम किया. उनकी सुविधा के लिए नारी बंदी निकेतन लखनऊ में लंबी अवधि की सजा करवा चौथ मनाए जाने की व्यवस्था की गई है।


बता दें कि नारी बंदी निकेतन लखनऊ में कुल 232 महिला दोषी बंद हैं. जिसमें से 200 महिलाओं को आजीवन कारावास की सजा प्राप्त है. बाकी 32 महिलाओं को 10 साल की सजा प्राप्त है. इनमें से मात्र 228 महिलाएं ही विवाहित हैं. बाकी 4 अविवाहित हैं.


ये भी पढ़ेंः


लखनऊ: CAA-NRC की आड़ में हिंसा फैलाने के आरोपी, डुगडुगी बजवा कर घरों पर नोटिस चस्पा किया गया


बडकोटः अब तक हजारों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, जानिए कब बंद होंगे यमुनोत्री धाम के कपाट