UP News: लखनऊ का चंद्रिका देवी मंदिर परिसर 6.46 करोड़ रुपये से संवरेगा, योगी सरकार को भेजा प्रस्ताव
Lucknow Chandrika Devi Temple: बक्शी का ताला विकासखंड के कठवारा गांव में मां चंद्रिका देवी का प्राचीन और भव्य मंदिर है. इस शक्तिपीठ स्थल पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
Lucknow Chandrika Devi Temple News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार धार्मिक स्थलों को सजाने संवारने का काम कर रही है. लखनऊ स्थित चंद्रिका देवी मंदिर को भी संवारने का काम शुरू होगा. राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब स्थित मां चंद्रिका देवी मंदिर परिसर को भी अब यूपी सरकार संवारेगी. यह मंदिर राजधानी के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है. इसके पूरे परिसर का सुंदरीकरण कराने की योजना है.
पर्यटन विभाग ने शासन को 6.46 करोड रुपये का प्रस्ताव इसके लिए भेजा है. इसके अलावा लखनऊ में पर्यटन विभाग ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अलीगंज के हनुमान मंदिर को मुख्यमंत्री पयर्टन सहभागिता योजना के तहत विकसित कर रहा है तो वहीं छतर मंजिल समेत कुछ जगहों को विवाह स्थल बनाने जा रहा है.
बक्शी का ताला विकासखंड के कठवारा गांव में मां चंद्रिका देवी का प्राचीन और भव्य मंदिर है. इस शक्तिपीठ स्थल पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. अमावस्या पर यहां बड़ा मेला भी लगता है. इसमें स्थानीय लोगों के अलावा बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. बड़ी संख्या में ऐसे भी श्रद्धालु आते हैं जो वहां पूजा अर्चना करने के बाद बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा और रूमी दरवाजा आदि जगहों का भ्रमण करने के लिए जाते हैं. इसमें काफी पर्यटक व होते हैं जो कई दिन के भ्रमण की योजना बनाकर आते हैं. वे आसपास के होटल, लॉज आदि में ठहरते हैं. इसलिए पैटर्न के दृष्टिकोण से यह महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है.
मंदिर परिसर के सुंदरीकरण की योजना हुई तैयार
उत्तर प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार मंदिर परिसर के सुंदरीकरण की योजना तैयार की गई है. प्रस्ताव के मुताबिक मां चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में जिगजैग रेलिंग, पहुंच मार्ग का निर्माण और प्रकाश व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा तालाब का निर्माण भी कराया जाएगा, यात्री बेंच और साइनेज लगाया जाएगा. बच्चों का पार्क बनेगा और गोमती नदी पर घाट का विकास कराया जाएगा. कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर लाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं. इसके लिए पर्यटन स्थलों का विकास कराया जा रहा है. इसी क्रम में मंदिर परिसर का सुंदरीकरण होगा.