Lucknow News: राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें सर्द रात में स्टेशन पर सो रहे यात्रियों पर सफाई कर्मी ने पानी फेंक दिया. इस घटना को लेकर लोगों के बीच बेहद तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली, जिसने भी वो वीडियो देखा वो हैरान रह गया है कि कैसे सर्दी के मौसम में लोगों पर पानी फेंका जा सकता है. इस वीडियो को लेकर एबीपी न्यूज ने हकीकत जानने की कोशिश की और स्टेशन पर यात्रियों से लेकर रेलवे अधिकारियों तक से बात की.
इस पूरी सच्चाई को जानने ABP न्यूज़ की टीम जब चारबाग स्टेशन पहुंची, तो वहां बड़ी संख्या में यात्री अपने ट्रेन का स्टेशन पर इंतज़ार करते हुए दिखाई दिए. जब इन लोगों से स्टेशन पर पानी फेंकने वाले वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये बेहद अमानवीय था, सर्दियों में स्टेशन पर सो रहे लोगों पर ऐसे पानी नहीं फेंकना चाहिए. उन्होंने इस मामले की जांच कर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
जब एबीपी न्यूज स्टेशन पर घूम रही थी तभी प्लेटफॉर्म पर ही एक सफाई कर्मी भी मिल गया. जब उससे इस बारे में सवाल किया गया तो उसने कहा कि प्लेटफॉर्म पर पानी छिड़का जाता है ऐसे फेंका नहीं जाता है. हो सकता है उस दौरान किसी पर थोड़े बहुत छीटें चले गए हो. दिन में भीड़ होने की वजह से सफाई करना मुश्किल होता है. इसलिए अक्सर रात को ही सफाई की जाती है.
इस बारे में डीआरएम सचिन्द्र मोहन शर्मा से जब पूछा गया तो उन्होंने इस मामले को ग़लत बताया और कहा कि वीडियो में बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो पूरी तरह सच के करीब नहीं दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के साथ छेडछाड़ की गई है और पानी फेंकने की जा बात है वो सही नहीं है. इसे बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जा रहा है.
महिलाओं के लिए संन्यासी बनना नहीं है आसान, करनी पड़ती है कठिन तपस्या, पहनने पड़ते हैं ये कपड़े