Chaudhary Charan Singh International Airport: उत्तर प्रदेश (UP) के लखनऊ (Lucknow) में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सुविधा के लिए 12 जुलाई से अबू धाबी (Abu Dhabi) के साथ-साथ दुबई (Dubai) के लिए चार और उड़ानें शुरू होंगी. एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि यह चारों दैनिक सीधी उड़ानें इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की ओर से संचालित की जाएंगी.
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता रूपेश ने एक बयान में बताया, “लखनऊ से इंडिगो एयरलाइंस के लिए अबू धाबी नया गंतव्य होगा, जबकि इंडिगो एयरलाइन 12 जुलाई से दुबई के लिए अपना परिचालन फिर से शुरू करेगी. पिछले महीने, लखनऊ हवाई अड्डे ने दम्मम के लिए दो उड़ानें जोड़ी और अगले महीने से अबू धाबी और दुबई की चार उड़ानों के साथ, लखनऊ से उड़ने वाली औसत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या प्रतिदिन 13 से बढ़कर 17 हो जाएंगी.”
'लखनऊ-दुबई उड़ान 13:30 बजे करेगी प्रस्थान'
लखनऊ हवाईअड्डे से अबू धाबी के लिए दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ान 18:20 बजे प्रस्थान करेगी और अबू धाबी से लखनऊ की उड़ान 03:25 बजे पहुंचेगी. लखनऊ-दुबई उड़ान 13:30 बजे प्रस्थान करेगी और दुबई-लखनऊ उड़ान 22:20 बजे पहुंचेगी. चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता रूपेश ने बताया कि इन उड़ानों के शुरू होने से लखनऊ से सीधे तौर पर छुट्टियां मनाने के लिए दुबई या अबू धाबी आने जाने वालों को बड़ी सुविधा होगी. इसके अलावा नौकरी और मीटिंग के लिए इन दोनों देशों में जाने को भी फायदा होगा.
18000 लोग हर दिन करते हैं यात्रा
रूपेश के मुताबिक पिछले एक साल में लखनऊ एयरपोर्ट ने राज्य की राजधानी से एयर एशिया इंडिया, अकासा एयर, थाई एयर एशिया एयरलाइनों का सफलतापूर्वक परिचालन शुरू किया है. लखनऊ हवाई अड्डे से प्रतिदिन औसतन 120 उड़ानों के माध्यम से लगभग 18000 यात्री यात्रा करते हैं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के लिए सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का दावा, इस गठबंधन से मिलेगी बीजेपी को हार