UP News: गोल्ड स्मगलिंग (Gold Smuggling) का हब बनते जा रहे लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार को सोने की एक और बड़ी खेप पकड़ी गई. अमौसी (Amausi) स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chaudhary Charan singh International Airport) पर मस्कट से आ रही फ्लाइट के एक यात्री को कस्टम विभाग (Customs Department) की टीम ने पकड़ लिया. वहीं जांच के दौरान उसके पास से 3149.280 ग्राम सोना बरामद किया है.
सोने की कीमत एक करोड़ 68 लाख 48 हजार 648 रुपए बताई जा रही है. खास बात यह है कि यात्री के साथ एयरपोर्ट की बस का एक ड्राइवर भी तस्करी में लिप्त था. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
कैसे मिली सूचना
कस्टम विभाग के सूत्रों ने बताया कि मस्कट से अमौसी एयरपोर्ट आ रही फ्लाइट संख्या OV-797 में तस्करी का सोना आने की सूचना मिली थी. सूचना देने वाले ने बताया कि एक यात्री अपने बैग में भारी मात्रा में सोना छिपाकर ला रहा है. एयरपोर्ट पर फ्लाइट दोपहर तीन बजे लैंड हुई. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में यात्रियों के पैकेज की तलाशी ली तो एक व्यक्ति के बैग से सोना बरामद हो गया. तस्कर ने सोने के बिस्किट लाल और काले टेप से लपेटकर बैग के भीतर रखे थे. कस्टम विभाग के अफसरों के मुताबिक बैंक से सोने के 27 बिस्किट बरामद हुए हैं, जिनका वजन सवा तीन किलो के आसपास है.
बस ड्राइवर भी गिरफ्तार
पकड़े गए तस्कर से पूछताछ में पता चला कि एयरपोर्ट पर उसका एक साथी भी है जो बस चलाता है. उसी के जरिए सोना एयरपोर्ट से बाहर ले जाया जाना था. कस्टम की टीम ने बस के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. कस्टम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस रैकेट में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल, पकड़े गए तस्कर और बस ड्राइवर को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उनसे पूछताछ के लिए रिमांड भी मांगी जाएगी, जिससे रैकेट में शामिल अन्य लोगों को दबोचा जा सके.
ये भी पढ़ें-
UP News: मेरठ में मेडिकल कॉलेज में रखा गया मृतक दारोगा का दिल, इससे सुलझेगी मौत की गुत्थी