Lucknow Crime News: देशभर से 60 हजार करोड़ रुपए की ठगी कर भागे शाइन सिटी कंपनी के एमडी राशिद नसीम पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सबसे पहले राशिद नसीम का डालीबाग के ग्रैंडियर सिक्स अपार्टमेंट स्थित 2 करोड़ रुपए कीमती आलीशान पेंट हाउस सील किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राशिद नसीम देश छोड़कर भाग चुका है. उसकी यूपी समेत अन्य राज्यों में खरीदी गई तमाम नामी और बेनामी संपत्तियों का ब्यौरा भी जुटाया जा रहा है.


रियल स्टेट के नाम पर महाठग की करतूत 


महाठग राशिद नसीम प्रयागराज के करेली जीटीबी कॉलोनी का रहने वाला है. 22 साल पहले राशिद ने स्पीक एशिया मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में एजेंट के तौर पर नौकरी शुरू की थी. शातिर दिमाग राशिद ने कुछ ही महीनों में ही ठगी का ककहरा सीख लिया और अपने भाई आसिफ नसीम के साथ लखनऊ आकर वर्ष 2013 में शाइन सिटी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी शुरू की. उसने प्लॉट के नाम पर छोटी-छोटी स्कीमें चलाकर लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर और गोरखपुर समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में ऑफिस खोले. एजेंट बनाकर ग्राहक लाने पर मोटा कमीशन देने की योजना चलाई. शातिर राशिद नसीम के पास इंचभर जमीन नहीं थी लेकिन किसानों से खेत किराए पर लेकर अपनी कंपनी और हाउसिंग स्कीमों के बोर्ड लगवाए. साइट विजिट के नाम पर महाठग ग्राहकों को खेतों में लाता था.


एविएशन के क्षेत्र में भी आने का था मंसूबा


बोर्ड देखकर लोगों को यकीन हो जाता था कि कंपनी सही है और निवेशक रुपया निवेश कर देते थे. ऐसी चालबाजियों से राशिद नसीम ने सैकड़ों करोड़ रुपए इकट्ठा किए और देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ ही विदेशों में भी 36 नई कंपनियां शुरू की. रियल स्टेट के अलावा महाठग ने मल्टी लेवल मार्केटिंग की कंपनियां बनाईं. सोने और हीरे की ज्वेलरी कंपनी खोली. लग्जरी कारों और पानी के धंधे में भी हाथ आजमाए. बिटकॉइन भी शुरू किया. उसकी एविएशन कंपनी शुरू करने की भी प्लानिंग थी. हालांकि, इससे पहले ही उसकी ठगी के धंधों की पोल खुलने लगी और मुकदमे दर्ज होने के बाद राशिद नसीम देश छोड़कर भाग गया.


देश भर में 5000 से ज्यादा हैं एफआईआर


राशिद नसीम और उसकी कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ देश भर में 5000 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक राशिद ने 10 लाख से ज्यादा लोगों को ठगा है. अकेले लखनऊ में उसके खिलाफ 500 से अधिक मुकदमे हैं जिसमें से 400 मुकदमे गोमतीनगर थाना में ही हैं. दरअसल, राशिद नसीम की कंपनी शाइन सिटी का हेड ऑफिस गोमतीनगर में ही था. इसलिए सबसे ज्यादा मुकदमे गोमतीनगर थाना में दर्ज हैं. राशिद के खिलाफ दर्ज मामलों में से 450 मुकदमों की जांच ईओडब्ल्यू भी कर रही है. पुलिस राशिद नसीम के भाई आसिफ नसीम और शाइन सिटी कंपनी के नेशनल हेड बृजमोहन सिंह समेत 58 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.




UP News: आजम खान ने सरकार से की Z कैटेगरी सुरक्षा की मांग, बोले- मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा


दुबई से लाने की पुलिस कर रही कवायद


राशिद के दुबई में होने की जानकारी पुलिस को मिली है और उसे भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क भी किया गया है. जनता के खून-पसीने की कमाई हड़पकर शातिर राशिद नसीम ऐशो आराम की जिंदगी जीता था. डालीबाग स्थित पेंट हाउस सील करने के लिए पुलिस राशिद नसीम का शानो शौकत देखकर हैरान रह गई. राशिद नसीम के बेडरूम में पड़ा पलंग 10 लाख रुपए का था. ड्राइंग रूम में एक-एक सोफे की कीमत 5-5 लाख रुपए थी. पेंट हाउस में विदेशों से लाए गए महंगे एंटीक आइटम रखे थे. बाथरूम की लग्जरी एसेसरीज ललचाने वाली थीं. महंगी एलईडी लाइटों से पेंट हाउस जगमगाता था. खूबसूरत टेरेस गार्डन में कीमती झूले लगे थे.


UP Politics: सपा से गठबंधन टूटने के बाद किस पार्टी का दामन थामेंगे ओपी राजभर? दिए ये संकेत