UP Covid Update: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मंगलवार को कोविड-19 के 52 नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड के 52 मामले शहर में दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में जितने मामले सामने आए हैं इनमें से 14 में इन्फ्लुएंजा के लक्षण मिले हैं. वहीं बताया जा रहा है कि इस अवधि में 28 मरीज कोविड-19 से मुक्त हो गए हैं.
जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोविड पॉजिटिव पाए गए 14 में जहां इन्फ्लुएंजा के लक्षण मिले हैं वहीं 7 की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है. जबकि छह को उस वक्त पॉजिटिव पाया गया जब वे अपनी अन्य बीमारियों का इलाज कराने के लिए रूटीन चेक-अप करवा रहे थे. इनमें से बाकी वैसे मरीज हैं जो कोविड-19 मरीज के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए हैं.
ऑक्सीजन प्लांट की जांच के लिए भेजी जाएगी टीम
उधर, जिले के सर्वेंलास अधिकारी डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि मरीज अपने घर पर ही होम आइसोलेशन के दौरान ठीक हो रहे हैं और उनके हालत पर नजर रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग जल्द ही सभी जिला अस्पतालों में अपनी टीम भेजेगी ताकि ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहा है या नहीं इसकी जांच हो पाए. इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा मरीजों की संख्या बढ़ने पर जरूरी चीजों की कमी न हो.
यूपी के इन शहरों में आए नए मामले
बता दें कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केस की 1500 से अधिक है. वहीं, राज्य में बीते 24 घंटे में 286 लोग संक्रमित पाए गए हैं, सबसे ज्यादा मामले गौतमबुद्ध नगर में मिले है जहां 59 लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. इसके अलावा गाजियाबाद 28, महाराजगंज में 21 और झांसी में 11 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, हरदोई, मरेठ, कानपुर, वाराणसी, आगरा, बुलंदशहर, औरैया, देवरिया, प्रयागराज, रायबरेली, अलीगढ़, गोरखपुर और सीतापुर में कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, पूरे भारत में पिछले 24 घंटों में 8,822 मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस अवधि में 5718 लोग कोरोना की चपेट से बाहर आ गए हैं. फिलहाल देश में 53,637 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें -
Sitapur News: एटीएम कार्ड बदलकर निकालते थे पैसे, पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल कि पकड़े गए चार आरोपी