CM आवास के पास आत्मदाह करने वाली महिला की मौत, वकील के उकसाने पर लगाई थी खुद को आग
Lucknow News: केजीएमयू के जन संपर्क अधिकारी सुधीर कुमार के मुताबिक 40 वर्ष से महिला को थर्ड डिग्री की बर्न इंजरी थी. इस महिला को इलाज के लिए प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था.
UP News: लखनऊ में 6 अगस्त को वकील के उकसाने पर सीएम आवास के पास आत्मदाह करने वाली महिला की आज रविवार (11 अगस्त) को इलाज के दौरान मौत हो गई. यह महिला उन्नाव की रहने वाली थी. इस महिला ने सीएम आवास के पास खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया था. इसके बाद इस महिला को आनन-फानन में सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने इसे केजीएमयू रेफर कर दिया था और वहां महिला का इलाज चल रहा था.
इस घटना की तफ्दीश में जुटी पुलिस को महिला के मोबाइल से कई फोन रिकॉर्डिंग मिली थी. जिसमें महिला और वकील के बीच की बातचीत में महिला को वकील द्वारा उकसाने की बात निकल के सामने आई थी. उसके बाद पुलिस ने महिला के वकील सुनील कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जब महिला आत्मदाह करने के लिए सीएम आवास के पास आई थी तो उसके साथ दो वर्षीय बच्चा भी था.
केजीएमयू के जन संपर्क अधिकारी सुधीर कुमार के मुताबिक 40 वर्ष से महिला को थर्ड डिग्री की बर्न इंजरी थी. इस महिला को इलाज के लिए प्लास्टिक सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया था पर आज रविवार को दोपहर में इस महिला की मौत हो गई. डॉक्टर के मुताबिक मौत का कारण सेप्टिक शॉक और मल्टीप्ल ऑर्गन डिस्फंक्शन सिंड्रोम बताया गया है.
क्या था पूरा मामला
बता दें कि 6 अगस्त को उन्नाव की रहने वाली अंजली जाटव जनता दरबार में सीएम से मिलने के लिए लखनऊ आई थी. हालांकि सीएम आवास के पास ही उसने अपने गोद में लिए बच्चों को जमीन पर रख दिया और फिर बैग से ज्वलनशील पदार्थ निकालकर खुद पर डालकर आग लगा ली. आस-पास खड़े पुलिस वाले उसको बचाने जाते तब तक महिला काफी ज्यादा जल चुकी थी थोड़ी देर बाद उसकी आग बुझाई जा सके तब तक महिला काफी जल चुकी थी.
पुलिस ने महिला को आनंद-खनन में सिविल अस्पताल पहुंचा और तभी जगदीश में अंजलि के पास से एक एप्लीकेशन भी मिली थी जिसमें उन्नाव के दरोगा राजेश यादव का नाम लिखा था. महिला का आरोप था कि दारोगा ने रिश्वत लेकर ससुराल वालों पर एक्शन नहीं लिया और वह अपने ससुराल जनों और पति से काफी परेशान है.
ससुरलवालों की गिरफ्तारी को लेकर किया ये काम
इस मामले की तफ्तीश में जब पुलिस आगे बढ़ी तो महिला के पास मिले फोन से पुलिस को कई कॉल रिकॉर्डिंग मिली. इसमें एक कॉल रिकॉर्डिंग महिला और उसके वकील के बीच की थी जिसमें वकील उसको खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर आग लगाने की बात कह रहा था जिस पर उसने कहा कि अगर महिला करेगी तो उसके ससुरलवालों की गिरफ्तारी हो जाएगी.