UP Sugarcane Price: सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी का एलान, जानें- क्या है नई कीमत
Sugarcane Price in UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा की है. प्रदेश में 25 रुपये गन्ना मूल्य बढ़ाने का एलान किया गया है.
Sugarcane Price Increase in UP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा की है. प्रदेश में 25 रुपये गन्ना मूल्य बढ़ाने का एलान किया गया है. 325 रुपये वाले गन्ने का मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल होगा. सीएम योगी ने किसान सम्मेलन कार्यक्रम के भाषण में इसकी घोषणा की है. किसान आंदोलन को लेकर यूपी सरकार का ये सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है.
किसानों का सम्मान होना चाहिए
किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में किसानों का सम्मान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार के दौरान 21 चीनी मिलें बंद हुई थीं. उन्होंने औने-पौने दामों पर चीनी मिलों को बेच दिया था. 250-300 करोड़ रुपए की चीनी मिलों को 25-30 करोड़ रुपए में बेचने का काम हुआ था.
किसानों के बिजली बिल का ब्याज माफ होगा
किसान सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा कि अगर हम गेहूं खरीद की बात करें तो पिछली सरकार ने 19,02,098 किसानों को 12,808 करोड़ रुपए का भुगतान किया था. हमारी सरकार ने 43,75,574 किसानों को 36,504 करोड़ रुपए का गेहूं भुगतान उनके खाते में किया. सीएम ने किसानों के बिजली बिल का ब्याज माफ होने की बात भी कही.
ये भी पढ़ें:
केंद्रीय मंत्री का Akhilesh Yadav पर निशाना, कहा- सपा हमेशा गैरकानूनी काम का समर्थन करती है