BJP lodhi Samaj Sammelan: भाजपा (BJP) के सामाजिक सम्मेलनों (Samajik Sammelan) की कड़ी में मंगलवार को लोधी समाज का सम्मेलन हुआ. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सरकार के काम तो बताए लेकिन साथ ही विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस (Congress), सपा (SP), बसपा (BSP) सबको मौका दिया. बिना नाम लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा की एक दिल्ली वाले हैं जिन्होंने कोरोना काल में यूपी, बिहार (Bihar) वालों को ही भाग दिया था. छोटी सी दिल्ली (Delhi) संभाल नहीं पाए, अब विधानसभा का चुनाव (Assembly Elections) आया तो यूपी नजर आ रहा है. जो पहले राम को गाली देते थे, अब लगा राम के बिना नैय्या पर नहीं होने वाली तो अयोध्या (Ayodhya) आ रहे है. उन्होंने कहा कि विपक्षियों में कोई ऐसा नहीं जिसने 6 दिसंबर को कल्याण सिंह (Kalyan Singh) को कोसा ना हो.
पहले इफ्तार पार्टी की होड़ लगती थी
सपा और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा के "मैं आ रहा हूं..." का मतलब है अपहरण, गुंडागर्दी, अराजकता, अव्यवस्था, भ्रष्टाचार. भाजपा सरकार 2017 में आई, पहला काम कर्ज माफी और एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया. सपा 2012 में आई तो पहला काम राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वालों के मुकदमे वापस लेने का काम किया. उन्होंने कहा कि पहले होड़ लगती थी कि कौन कितनी इफ्तार की पार्टी देगा, अब ऐसा नहीं होता है. सेक्युलर स्टेट है तो सबका समान है. पहले होली, महाशिवरात्रि, पर्व त्योहार पर कर्फ्यू लग जाता था. एक तरफ त्योहार, एक तरफ प्रशासन का डंडा, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
UP Politics: सपा नेता ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- मुलासमानों को डराया और धमकाया जा रहा है
देश, समाज मायने नहीं रखता
सीएम योगी ने कहा कि जब कोई आपराधिक मानसिकता से काम करता तो सामाजिक ताने-बाने को छिन्नभिन्न करता है, जैसा 2017 के पहले दिखता था. इनके लिए देश, समाज मायने नहीं रखता, ये देश की कीमत पर राजनीति करते हैं. ये त्योहार के पहले दंगे भड़काने वालो को प्रोत्साहित करते हैं फिर कर्फ्यू लगाते हैं. कोरोना में सबने देखा कि या तो केंद्र और प्रदेश सरकार काम कर रही थी या भाजपा और स्वयंसेवक संघ का सेवक. बाकी सभी होम क्वारन्टीन में थे. इनको आइसोलेशन में ही भेजना होगा.
कल्याण सिंह का किया जिक्र
सीएम योगी ने अपने भाषण में कई बार पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कल्याण सिंह का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लोक नेता और जन नेता कैसा होता है ये देखना हो तो कल्याण सिंह जी की अंतिम यात्रा में उमड़े जन सैलाब को याद करें. लेकिन ये ऐसे ही नहीं होता. उन्होंने देश के लिए जीवन समर्पित किया, सीएम ने कहा कि कल पीएम ने 9 मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जिसमें एक वीरांगना अवंति बाई लोधी के नाम पर है. पहले कोई एटा में मेडिकल कॉलेज की बात नहीं करता था. प्रदेश में 3 महिला पीएसी बटालियन की स्थापना करनी थी उसमें एक वीरांगना अवंति बाई के नाम पर है. अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल का नाम कल्याण सिंह के नाम पर किया है, जल्द वहां उनकी भव्य प्रतिमा भी लगेगी.
ये भी पढ़ें: