BJP Samajik Sammelan: सीएम योगी ने विरोधियों पर किया वार, बोले- चुनाव की आहट में बदल रहे हैं इनके सुर
UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का विपक्षी दलों पर हमला लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस या ओवैसी क्या सुरक्षा दे पाएंगे, ये खुद सुरक्षा के लिए खतरा हैं.
UP Elections 2022: सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलनों के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का विपक्षी दलों पर हमला लगातार जारी है. गन्ना संस्थान में आयोजित स्वर्णकार समाज के सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा कि सबसे बड़े राज्य में सभी दलों को शासन का मौका मिला. कांग्रेस (Congress) ने लंबे समय तक शासन किया. सपा (SP)-बसपा (BSP) को भी 3-4 बार मौका मिला. वर्तमान में भाजपा (BJP) शासन कर रही है. सीएम ने कहा कि ये सबकी जिम्मेदारी है कि इसका अवलोकन, समीक्षा करें. समाज को बताएं क्या सही है और क्या गलत. कोरोना काल में सपा, बसपा, कांग्रेस आइसोलेशन में थे. चुनाव (Election) की आहट में इनके सुर बदलते दिख रहे है. अपनी उपस्थिति अलग-अलग तरह के नारों साथ दर्ज करा रहे हैं.
जीवन और जीविका दोनों को बचाया
सीएम योगी ने कहा कि पहले महामारी आती थी तो कोई पूछता नहीं था, दवा, वैक्सीन कुछ नहीं था. लेकिन, सदी की सबसे बड़ी महामारी में हमने जीवन और जीविका दोनों को बचाया. फ्री में टेस्ट, फ्री में उपचार, फ्री में वैक्सीन, फ्री राशन दिया. पहले रसोई गैस के लिए लाठी खाते थे, आज फ्री कनेक्शन मिल रहा है. पहले त्योहारों के समय माहौल खराब होता था, कर्फ्यू लगता था, सभी ने ये अराजकता देखी है. अब दुर्गा पूजा, विजयादशमी को भव्यता से मनाया जाता है, कोई बंदिश नहीं होती है. पहले की सरकार होती तो महाराष्ट्र की तरह मरने वालों की लंबी श्रृंखला होती.
Uttarakhand Politics: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की बात का हरक सिंह रावत ने दिया जवाब, जानें- क्या कहा
इन्हें बताया सुरक्षा के लिए खतरा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश वही है, सिर्फ सरकार बदली है. 2016 तक प्रदेश के अंदर व्यवसाय की सुगमता की बात करें तो 14वें, 15वें, 16वें स्थान पर होता था. आज प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में दूसरे स्थान पर आया है. क्या सुरक्षा का वातावरण सपा, बसपा, कांग्रेस या ओवैसी दे पाएंगे. ये खुद सुरक्षा के लिए खतरा हैं, इनके समय आए दिन दंगे होते थे. सपा ने केंद्र की योजनाओं को प्रदेश में लागू तक नहीं होने दिया.
अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ है. क्या ये काम कांग्रेस, बसपा, सपा कर पाते. पहले बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी, आज कोई बेटियों के सामने संकट खड़ा करेगा तो उसके लिए संकट होगा. सीएम योगी ने कहा ये सब पहले भी हो सकता था लेकिन जब प्रदेश का मुख्यमंत्री 12 बजे सोकर उठेगा तो इसकी उम्मीद कैसे की जा सकती है. जो दंगाइयों को मौका देते उनसे कैसे सुरक्षा की उम्मीद कैसे कर सकते है. लेकिन, अब दंगा करोगे, जमीन पर कब्जा करोगे तो 7 पीढ़ी निकल जाएगी भरपाई करते-करते. सीएम ने कहा अब ये जातियों के ठेकेदार निकलेंगे, बचना होगा.
ये भी पढ़ें: