लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ई गवर्नेंस की तरफ कदम बढ़ाया है. सरकार की मंशा है कि जल्दी ज्यादातर विभागों में होने वाले कामकाज को पेपरलेस किया जाए और मंत्रियों और अधिकारियों को डिजिटल ऑफिस या फिर कहें की ई-ऑफिस के जरिए जोड़ा जाए. उत्तर प्रदेश सरकार ने मंत्रियों को टेबलेट तो पहले ही बांट दिए थे लेकिन अब उनसे उम्मीद की जा रही है कि वह ज्यादातर विभागीय काम टेबलेट पर ही निपटाएं.


इसके साथ ही प्रदेश सरकार की कोशिश है कि कैबिनेट बैठकों को भी पेपरलेस किया जाए. इन सारी चीजों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर आज ई-कैबिनेट ट्रेनिंग सेशन रखा गया. जिसमें योगी मंत्रिमंडल के ज्यादातर मंत्री मौजूद रहे. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार अब पेपरलेस कैबिनेट को बढ़ावा देगी और आने वाले समय में ज्यादातर विभाग पेपरलेस नजर आएंगे.


 





वहीं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि तकनीक से जोड़ने का काम सरकार कर रही है. साथ ही ई-गवर्नेंस और ई ऑफिस को भी लागू किया जा रहा है. उनका कहना है कि मंत्रियों के बाद अब सरकार विधायकों को भी आईपैड देने की तैयारी कर रही है.


ये भी पढ़ें-



गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे संजय राउत, कहा- राकेश टिकैत की आंखों में आंसू देख नहीं रह सका


गाजीपुर बॉर्डर पर कंटीले तार, शायराना अंदाज में अखिलेश ने सरकार पर किया वार, जानें क्या कहा