UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को दावा किया कि बीजेपी अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में यूपी की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी. बता दें कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. हाल में आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) में उपचुनाव कराए जाने के बाद यूपी में बीजेपी की लोकसभा सीटों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है. 


बीजेपी बनाएगा नया रिकॉर्ड - सीएम योगी


लखनऊ में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के स्वागत में आय़ोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा, ' चौधरी भूपेंद्र सिंह को यूपी बीजेपी अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय नेतृत्व ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं अपनी संगठनात्मक क्षमता के बल पर चौधऱी भूपेंद्र सिंह जी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को बढ़ाने, सरकार और संगठन के बीच समन्वय बनाने में सफल होंगे. और आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रदेश की सभी सीटों पर विजयी प्राप्त करके एकबार फिर से नया रिकॉर्ड बनाएगी.' इससे दो दिन पहले मेरठ में भूपेंद्र चौधरी ने भी दावा किया था कि जनता को पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के काम पर भरोसा है, बीजेपी 2024 के आम चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.



साथ मिलकर यूपी को बनाएंगे मजबूत - सीएम योगी


भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष  की आधिकारिक रूप से जिम्मेदारी संभाल ली है. उन्हें नया अध्यक्ष चुने जाने पर सीएम योगी ने कहा, 'बूथ स्तर से लेकर क्षेत्र स्तर तक संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी पहले भी कई अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं. आशा है कि वह केंद्र और राज्य के बीच सेतु का काम करेंगे जिससे प्रदेश को और मजबूती मिलेगी.' सीएम योगी ने साथ ही कहा कि वह नए प्रदेश अध्यक्ष, नए संगठन मंत्री के साथ मिलकर एक नए उत्तर प्रदेश को बनाने और उसे मजबूत करने का काम करेंगे.


य़े भी पढ़ें -


Twin Tower Demolition: 'सभी गैर-कानूनी इमारतों में बारूद लगा देना चाहिए', ट्विन टावर गिराए जाने पर बोले अखिलेश यादव