UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के तहत यूपीपीएससी (UPPSC) के द्वारा चुने गए प्रवक्ताओं और सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने 'मिशन रोजगार' (Mission Rojgar) के बारे में बात की और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. सीएम योगी ने कहा कि पिछले साढ़े पांच साल में पांच लाख से अधिक सरकारी नौकरियां (Govt Jobs) दी गई हैं. 


सीएम योगी ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी दर 19 प्रतिशत से घटकर 2 प्रतिशत रह गई है. 1.61 करोड़ नौजवानों को निजी क्षेत्र में रोजगार मिला है जबकि 60 लाख से अधिक नौजवानों को स्व-रोजगार से जोड़ा गया है. सीएम योगी ने 'मिशन रोजगार' के अंतर्गत चुने गए 1,395 प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों को रविवार को नियुक्त पत्र दिया. इस अवसर पर उन्होंने मंच से कहा कि डबल इंजन की बीजेपी सरकार में प्रतिभा को सम्मान और युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिली है. अब नियुक्तियां भ्रष्टाचार मुक्त हैं.


चयन प्रक्रिया को बनाया पारदर्शी  - सीएम योगी


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'यूपी सरकार ने 'मिशन रोजगार' के अंतर्गत रोजगार देने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है. जिस प्रदेश में वर्षों तक नियुक्तियां नहीं हो पाती थीं, वहां हमने विगत साढ़े 5 वर्षों में 5 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी देने में सफलता प्राप्त की है. यह खुशी का क्षण है कि प्रदेश का ऊर्जावान और प्रतिभाशाली युवा अपनी सेवाएं एक निष्पक्ष चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित होकर देने के लिए तत्पर दिखाई दे रहा है.' सीएम योगी ने आगे कहा कि बीते पांच वर्षों के दौरान यूपी सरकार ने चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाया है.


ये भी पढ़ें -
Bilawal Bhutto on PM Modi: पाक मंत्री के बयान पर जयंत चौधरी का BJP पर तंज, 'भुट्टो के बयान पर राजनीतिक भुट्टे सेक रही'