लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में बढ़ते कोरोना के मामलों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की. साथ ही यह सुझाव भी दिया की होली के मौके पर स्कूलों को 8 से 10 दिन के लिए बंद किया जाएं. क्योंकि, फोकस टेस्टिंग में प्रदेश के 4-5 जिलों में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान में टीचर और स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और इनमें भी सबसे ज्यादा मामले लखनऊ से सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है.


जारी की जाएगी एडवाइजरी
बता दें कि, प्राइमरी स्कूल हों या माध्यमिक या फिर स्कूल प्राइवेट स्कूल सभी जगह फोकस टेस्टिंग में कुल 159 मामले सामने आए हैं. होली के त्योहार को लेकर भी स्वास्थ मंत्री ने साफ तौर पर इस बैठक में कहा है कि होली के आयोजन को लेकर एक एडवाइजरी जारी की जाएगी. एडवाइजरी में 60 वर्ष के लोगों और 10 साल तक के बच्चों का किसी भी आयोजन में प्रवेश वर्जित होगा. यानी उन्हें किसी भी आयोजन में एंट्री नहीं दी जाएगी. सभी को मास्क पहनना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पालन करना होगा. फोकस टेस्टिंग पर सरकार ज्यादा जोर देगी.


लॉकडाउन को लेकर नहीं हुई चर्चा
हालांकि, इस बैठक में नाइट कर्फ्यू या साप्ताहिक लॉकडाउन पर कोई चर्चा नहीं हुई. यूपी में 1 से 8वीं तक के स्कूल 24 से 31 मार्च और 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 25 से 31 मार्च तक होली पर बंद किए जा सकते हैं. जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, उन्हें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा सम्पन्न करानी होगी.


ये भी पढ़ें:



World Meteorological Day 2021: आज मनाया जा रहा विश्व मौसम विज्ञान दिवस, जानिए क्या है इसका महत्व