Composite Cylinder: दिवाली से पहले ग्राहकों को मिली बड़ी सौगात, सीएम योगी ने लॉन्च किया पारदर्शी सिलेंडर
UP Composite Cylinder: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कंपोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) लॉन्च किया है. सीएम ने इसे लेकर इंडियन ऑयल (Indian Oil) को बधाई दी है.
![Composite Cylinder: दिवाली से पहले ग्राहकों को मिली बड़ी सौगात, सीएम योगी ने लॉन्च किया पारदर्शी सिलेंडर Lucknow CM yogi Adityanath inaugurated Composite Cylinder of Indian Oil Composite Cylinder: दिवाली से पहले ग्राहकों को मिली बड़ी सौगात, सीएम योगी ने लॉन्च किया पारदर्शी सिलेंडर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/f7027deaead647c99552f4f65d4e38bc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow CM Yogi Adityanath Inaugurated Composite Cylinder: दिवाली (Diwali) से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है. सीएम योगी ने कंपोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) लॉन्च किया है. सीएम ने इस कंपोजिट सिलेंडर को लेकर इंडियन ऑयल (Indian Oil) को बधाई दी. सीएम ने कहा कि इससे जनता को एक नया विकल्प मिलेगा. ये सिलेंडर पारदर्शी है और आसानी से गैस के लेवल को पता किया जा सकता है.
सीएम योगी ने किया शुभारंभ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर इंडियन ऑयल के कंपोजिट सिलेंडर का शुभारम्भ किया है. सीएम ने इंडियन ऑयल को बधाई देते हुए कहा कि इस सिलेंडर से जनता को एक नया विकल्प मिलेगा. लखनऊ वासियों के लिए ये सिलेंडर उपलब्ध हो चुका है. इसके अलावा गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में भी जनता को इस पारदर्शी फाइबर युक्त सिलेंडर का लाभ जल्द ही मिलने लगेगा.
CM Adityanath today inaugurated Composite Cylinder of Indian Oil. These fiber-made cylinders will be available to residents of Lucknow & Gorakhpur, Kanpur, Prayagraj and Varanasi districts. As the cylinders are transparent, consumers can see the amount of LPG in the cylinder. pic.twitter.com/zsBZduZxHM
— ANI UP (@ANINewsUP) November 2, 2021
सीएम योगी को भेंट किया सिलेंडर
इस मौके पर इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक डॉ उत्तीय भट्टाचार्य ने पहला 10 किलो का कंपोजिट गैस सिलेंडर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया. उन्होंने सीएम को बताया कि फाइबर से बना होने के कारण ये करीब 50 प्रतिशत हल्का, सुविधाजनक एवं जंगरोधक है. पारदर्शी होने के कारण लोगों को अचानक से एलपीजी खत्म होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:
UP News: योगी सरकार ने बदले कई शहरों और रेलवे स्टेशन के नाम, जानें- पूरी प्रक्रिया, कौन देता है मंजूरी
Ayodhya Deepotsav 2021: रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी, 5वें दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए इस बार जलेंगे 9 लाख से ज्यादा दिये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)