Lucknow CM Yogi Adityanath Inaugurated Composite Cylinder: दिवाली (Diwali) से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है. सीएम योगी ने कंपोजिट सिलेंडर (Composite Cylinder) लॉन्च किया है. सीएम ने इस कंपोजिट सिलेंडर को लेकर इंडियन ऑयल (Indian Oil) को बधाई दी. सीएम ने कहा कि इससे जनता को एक नया विकल्प मिलेगा. ये सिलेंडर पारदर्शी है और आसानी से गैस के लेवल को पता किया जा सकता है.
सीएम योगी ने किया शुभारंभ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर इंडियन ऑयल के कंपोजिट सिलेंडर का शुभारम्भ किया है. सीएम ने इंडियन ऑयल को बधाई देते हुए कहा कि इस सिलेंडर से जनता को एक नया विकल्प मिलेगा. लखनऊ वासियों के लिए ये सिलेंडर उपलब्ध हो चुका है. इसके अलावा गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में भी जनता को इस पारदर्शी फाइबर युक्त सिलेंडर का लाभ जल्द ही मिलने लगेगा.
सीएम योगी को भेंट किया सिलेंडर
इस मौके पर इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक डॉ उत्तीय भट्टाचार्य ने पहला 10 किलो का कंपोजिट गैस सिलेंडर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया. उन्होंने सीएम को बताया कि फाइबर से बना होने के कारण ये करीब 50 प्रतिशत हल्का, सुविधाजनक एवं जंगरोधक है. पारदर्शी होने के कारण लोगों को अचानक से एलपीजी खत्म होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: