लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ की बैठक, बोले- कारगर साबित हो रही है सरकार की रणनीति
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम ने कहा कि टेस्टिंग कार्य काफी अच्छे ढंग से किया जा रहा है, इस कार्य को आगे भी इसी प्रकार जारी रखा जाए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम 11 के अधिकारियों के साथ लखनऊ में बैठक की. बैठक में कोविड के संबंध में किए जा रहे कार्यों जायजा लिया गया. बैठक में सीएम योगी ने कोरोना से बचाव के लिए चलाए जाने वाले जागरुकता अभियान समीक्षा की भी. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 की पॉजिटिविटी दर में आई कमी पर संतोष जताया.
रणनीति कारगर साबित हो रही है सीएम योगी ने कहा कि ये एक अच्छा संकेत है जो सिद्ध करता कि संक्रमण को नियंत्रित करने में प्रदेश सरकार की रणनीति कारगर साबित हो रही है. उन्होंने कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में टीम भावना के साथ प्रभावी कार्रवाई किए जाने पर भी जोर दिया. सीएम ने कहा कि बेहतर समन्वय से इस महामारी के प्रकोप को नियंत्रित किया जा सकता है. साथ ही वर्तमान में टेस्टिंग कार्य काफी अच्छे ढंग से किया जा रहा है, इस कार्य को आगे भी इसी प्रकार जारी रखा जाए.
ऑक्सीजन की सुचारु उपलब्धता रहे सीएम ने निर्देश दिए कि कोविड अस्पतालों में मैन पावर की कोई कमी न हो. चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की सुचारु उपलब्धता बैकअप सहित सुनिश्चित की जाए. सीएम योगी ने लखनऊ में कोरोना की रोकथाम के लिए नोडल अफसरों को निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि लखनऊ में जिले के नोडल अधिकारी, अपर मुख्य सचिव, विकास एवं पंचायती राज, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य और अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा से विचार-विमर्श कर जिले में संक्रमण को नियंत्रित करने का एक अच्छा मॉडल प्रस्तुत करें.
यह भी पढ़ें: