UP Assembly Election 2022: यूपी में सात मार्च को विधानसभा चुनाव में सातवें चरण का मतदान होना है. इससे पहले आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने का दावा किया. 


योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को दौरान कहा, 'बीजेपी ने जो कहा था, वह करके दिखाया है. 2014 से 2017 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए गरीब कल्याणकारी योजना और इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों को तब की समाजवादी पार्टी की सरकार उसे पूरी तरह से लागू करने में विफल रही. 1947 से 2017 तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ़ 12 मेडिकल कॉलेज बने थे. जबकि पांच साल में बीजेपी की डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में दो AIIMS और 35 नए मेडिकल कॉलेज प्रदेश की जनता को दिए हैं.' सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी में हमने सबको मुफ्त में टीका लगवाया है, लेकिन अगर सपा या बसपा की सरकार होती तो वैक्सीन की कालाबाजारी की जाती.



सीएम योगी ने किया ये बड़ा दावा


सीएम योगी ने आगे कहा, 'जब मार्च 2017 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो उस समय हमने केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई सभी योजनाओं को प्रदेश में लागू किया. हमारी सरकार ने आते ही तीन फ़ैसले लिए थे.' सीएम योगी ने कहा कि 10 मार्च को बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. पिछले छह चरणों का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है. ये प्रदेश सरकार के द्वारा बनाए गए कानून का राज, उसके एक उदाहरण है.'


सीएम योगी ने कही ये बड़ी बात


 सीएम योगी ने कहा, '2014 से मार्च 2017 तक यूपी में सरकार मोदी जी की योजनाओं को लागू करने में विफल रही. लेकिन मार्च 2017 में हम आये तो केंद्र की योजनाओं का लाभ सबको मिला. हमने आते ही 36 हज़ार करोड़ रुपये का किसानों का कर्ज माफ किया.  प्रदेश में अवैध बूचड़ खानों को बंद किया गया. किसानों के लिए डेढ़ दर्जन सिंचाई परियोजनाओं को पूरा किया. 9 लाख गौ वंशों की सेवा और संरक्षण का काम हो रहा है. वहीं, 5 साल की सरकार में 43 लाख 50 हज़ार को आवास मिला.'


ये भी पढ़ें-


Russia Ukraine War: यूक्रेन से घर लौटीं ग्राम प्रधान वैशाली यादव ने कहा- 'एक बेटी पढ़ रही तो इतना हंगामा क्यों?'


UP Election 2022: वाराणसी में सपा और बीजेपी के सहयोगी दलों का है इम्तिहान, किसकी नैया लगेगी पार?