UP Election: 'आतंकियों का हाथ थामने वाले अन्न हाथ में लेकर नाटक कर रहे', सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तंज
UP Elections: बीजेपी के खिलाफ अखिलेश यादव ने आज अन्न संकल्प लिया. इस दौरान उन्होंने किसानों से किए कई वादे। वहीं, सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस मौके पर उन्होंने किसानों से बड़े वादे लिए. उन्होंने एलान किया कि सभी किसानों को सिंचाई के मुफ्त बिजली और ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. सपा नेता ने अन्न (गेंहूं और चावल) हाथ में लेकर संकल्प लेकर बीजेपी को हटाने की किसानों से अपील की. उन्होंने कहा- 'हम सभी संकल्प लेते हैं कि किसानों पर अन्याय करने वालों को हराएंगे और हटाएंगे.' वहीं, अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनपर जमकर निशाना साधा है.
सीएम योगी ने कहा, 'पेशेवर अपराधियों को अपना प्रत्याशी बना कर समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से अपने वास्तविक चरित्र को प्रदेश और देश के सामने प्रस्तुत कर दिया है. मैं प्रदेशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से जब 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी पुनः प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी तो वह फिर से पेशेवर गुंडों और अपराधियों पर वैसे ही टूटेगी, जैसे पहले इन्हें बिल के अंदर घुसाया था.' सीएम योगी ने आगे कहा, 'दंगाइयों, अपराधियों और आतंकवादियों का हाथ थामने वाले लोग आज 'अन्न' को हाथ में लेकर अन्नदाता के हितचिंतक होने का स्वांग कर रहे हैं. प्रदेश जानता है कि प्रतिकूल मौसम से अधिक इनके शासनकाल में हुए दंगों ने ही किसानों को हानि पहुंचाई है. ये तो सिर्फ 'जिन्ना प्रेमी' हैं.'
अखिलेश यादव ने कही ये बड़ी बात
अखिलेश यादव ने कहा कि सपा अपने घोषणापत्र में सभी फसलों के लिए एमएसपी और गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान सुनिश्चित करेंगे. 300 यूनिट फ्री बिजली देने का संकल्प पूरा करेंगे. ब्याज मुक्त लोन और बीमा भी किसानों को देंगे. इसको हम कैसे करेंगे, इसकी पूरी जानकारी हम घोषणापत्र में देंगे. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी द्वारा घोषणा पत्र घोषित किए जाने के सपा अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.
ये भी पढ़ें :-