UP: अभिभावकों के खाते में सीएम योगी ने ट्रांसफर किए 1100 रुपये, 1.80 करोड़ छात्र-छात्राओं को होगा लाभ
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज बेसिक शिक्षा परिषद के 1 करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राओं के परिजनों के बैंक अकाउंट में 1100 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं.
Lucknow Yogi Adityanath Transfer Money to Students Parents Account: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यूपी की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बेसिक शिक्षा परिषद के 1 करोड़ 80 लाख छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस (School Uniforms), स्वेटर (Sweaters), बैग (Bags) खरीदने के लिए प्रति छात्र-छात्रा को 1100 रुपये की धनराशि उनके अभिभावक के बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की है. प्रदेश के 1.80 करोड़ छात्र-छात्राओं को इसका सीधा लाभ होगा.
छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं का पैसा उनके अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा गया है. इसमें स्कूल बैग, यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, स्वेटर खरीदने के लिए प्रत्येक छात्र-छात्रा के परिजनों के खाते में 1100-1100 रुपये भेजे गए हैं.
Lucknow: CM Yogi Adityanath today initiated the process to transfer Rs 1100 each in the bank accounts of the parents of 1.80 crore students of the state, for purchasing school uniforms, sweaters, bags, shoes and socks. pic.twitter.com/J8eGttuEL0
— ANI UP (@ANINewsUP) November 6, 2021
संजय सिंह ने योगी सरकार पर साधा निशाना
वहीं, यूपी सरकार की इस योजना को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने निशाना साधा है. आप नेता संजय सिंह ने यूपी सरकार पर हमला बोला है. आप नेता संजय सिंह ने आज सुबह एक ट्वीट कर कहा कि भ्रष्टाचार को स्वीकार कर लिया गया है. संजय ने ट्वीट में लिखा, "AAP ने खुलासा किया था कि बच्चों के स्वेटर, स्कूल ड्रेस, बैग, जूता मोज़ा की ख़रीद में भ्रष्टाचार किया गया है. अब सरकार की विदाई के वक़्त आदित्यनाथ जी को याद आया कि पैसा सीधे माता पिता के खाते में भेजा जाए."
क्या है योजना?
योजना के तहत कक्षा 1-8 तक के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं का पैसा उनके अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा गया है. इसमें स्कूल बैग, यूनिफॉर्म, जूते-मोजे, स्वेटर खरीदने के लिए प्रत्येक छात्र-छात्रा के परिजनों के खाते में 1100-1100 रुपये भेजे गए हैं. बच्चों को हर साल 2 जोड़ी यूनिफॉर्म, 1 स्कूल बैग, 1 स्वेटर, 1 जोड़ी जूते और 2 जोड़े मोजे दिए जाते हैं. जूते और मोजे, स्वेटर बांटने की शुरुआत योगी सरकार ने ही की थी. इसमें से 2 यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपये, स्वेटर के लिए 200 रुपये और बैग व जूते मोजे के लिये प्रति छात्र करीब 250 से 300 रुपये का बजट रहता है. यानी, एक बच्चे पर करीब 1100 रुपये का बजट सरकार खर्च करती है.
ये भी पढ़ें: