UP News: पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' (Pushpa Kamal Dahal Prachand Dahal) पड़ोसी देश नेपाल के नए प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए हैं. प्रचंड के निर्वाचन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उन्हें बधाई दी है. सीएम योगी ने संभावना जताई कि उनके नेतृत्व से भारत और नेपाल संबंध (Indo-Nepal Relations) आगे मजबूत होंगे. प्रचंड सोमवार को तीसरी बार नेपाल के पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. यह जानकारी नेपाल के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा दी गई है.


सीएम योगी ने ट्विटर के जरिए बधाई दी. सीएम योगी ने लिखा, 'श्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' जी को नेपाल के प्रधानमंत्री निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. नि:संदेह, आपके यशस्वी नेतृत्व में भारत और नेपाल के राजनीतिक, व्यापारिक एवं सांस्कृतिक संबंधों में और अधिक प्रगाढ़ता आएगी. जय पशुपतिनाथ!' बता दें कि नेपाल की सीमा भारत के राज्यों से भी सटी हुई है.



बहुमत हासिल नहीं कर पाई थी कोई भी पार्टी


नेपाल में आम चुनाव कराए गए थे लेकिन कोई भी राजनीतिक पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर पाई. इसी बीच विपक्षी सीपीएन-यूएमएल और अन्य छोटे दलों ने रविवार को प्रचंड को अपने  समर्थन की घोषणा कर दी. इसके साथ ही प्रचंड के एकबार फिर पीएम बनने का रास्ता साफ हो गया. प्रचंड ने राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को चिट्ठी लिखी है. इसमें प्रचंड ने कहा कि उन्हें पीएम पद के लिए निर्दलीय सांसदों समेत 169 सांसदों का समर्थन मिल गया है. इसके बाद राष्ट्रपति ने उनको नेपाल का पीएम नियुक्त कर दिया. प्रचंड के निर्वाचन के बाद ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भी नेपाल के अपने नए समकक्ष को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत और नेपाल का संबंध गहरे सांस्कृतिक संपर्क पर आधारित है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस दोस्ती को आगे मजबूत करने की दिशा में देखा रहा हूं.'


ये भी पढ़ें-


UP Politics: यूपी में BJP को साथ मिलकर घेरेंगे अखिलेश-शिवपाल, चुनाव के लिए सपा ने तैयार किया बड़ा प्लान