UP News: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की पहली पुण्यतिथि पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट (Kalyan Singh Cancer Institute) में उनकी भव्य कांस्य की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके साथ ही अस्पताल के ओटी ब्लॉक का लोकार्पण भी किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि जब सुशासन की बात आती है तो आज़ादी के बाद पहली ऐसी सरकार कल्याण सिंह की थी, जिसने जो कहा वो करके दिखाया. पूर्व सरकारों में जब प्रदेश में जगह-जगह दंगे हो रहे थे, आतंकवाद फैला था, उन परिस्थितियों में बाबूजी ने प्रदेश की कमान संभाली थी. उन्हीं की सुशासन की नीतियों से आज हम कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं.


अस्पताल में बेड की संख्या 1200 करने का कर रहे काम - सीएम योगी


सीएम योगी ने कहा, 'ये प्रदेश का पहला कैंसर इंस्टिट्यूट है जो 734 बेड हैं जिसको 1200 बेड तक बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. हमारी सरकार का सौभाग्य है कि इस कैंसर संस्थान का नामकरण बाबूजी के नाम पर किया. यह संस्थान बाबूजी के नाम के स्वरूप प्रदेश के कल्याण में कारक बनेगा. हमने एक जिला एक मेडिकल कॉलेज के क्रम में बुलंदशहर में मेडिकल कॉलेज को बाबूजी के नाम पर रखने का कार्य किया. उत्तर प्रदेश में आज़ादी के 70 वर्षों में मात्र 12 मेडिकल कॉलेज बन पाए. आज हमने इसको हर जिला एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को तय करते हुए 35 मेडिकल कॉलेज शुरू किए'  सीएम ने कहा कि ग्रामीण विकास की जितने भी काम हो रहे हैं, ये बाबूजी के ही नाम पर हो रहे हैं.  कल्याण सिंह समग्र ग्रामीण विकास कार्ययोजना के अंतर्गत आज हर ग्राम में एलईडी लाइट्स जल रही हैं.



इस दौरान  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि बाबूजी को पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. उनके बताए जो रास्ते हैं, अधूरे सपने हैं उनको साकार करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कल्याण सिंह महान नेता थे. सीएम योगी को बधाई देता हूं कि आज बाबूजी की कांस्य की प्रतिमा का अनावरण हुआ है. 


इसे सियासत से जोड़कर देखना छोटी मानसिकता  - राजवीर सिंह


उधर, बीजेपी सांसद और कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह ने कहा कि सीएम योगी ने इस संस्थान का नाम, बुलंदशहर में एक मेडिकल कॉलेज का नाम, कुछ सड़कों के नाम बाबूजी के नाम पर रखे हैं. बाबूजी शरीर से भले हमारे बीच नहीं लेकिन उनके सिद्धांतों की, ईमानदारी, उनके सपने हम सब मिलकर पूरा करेंगे. करोड़ों हिंदुओं के दिल में वह अमर हैं. अगर कोई आज के कार्यक्रम को सियासत से देख रहा तो उसकी छोटी मानसिकता है. 


Noida Viral Video: गार्ड से बदतमीजी करने वाली गालीबाज महिला को पुलिस ने किया अरेस्ट


अखिलेश के यादव के बयान पर दिया यह जवाब


कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि व्यक्ति के किए गए कामों से इतिहास बनता है. कल्याण सिंह के जीवन से एक इतिहास बना है. कल्याण सिंह की मृत्यु हो गई लेकिन वह मरेंगे नहीं. कल्याण सिंह सिर्फ लोधी राजपूत ही नहीं बल्कि सर्व समाज के नेता थे. लोधी राजपूत वोट तो हमेशा हिंदूवादी विचारधारा का वोट है जो बीजेपी के साथ ही रहता है. आज के इस काम को वोट से नहीं जोड़ना चाहिए. अखिलेश क्या-क्या गिनाते हैं यह कहना ठीक नहीं होगा. उनकी सोच में परिवर्तन आना चाहिए. उनकी सोच राष्ट्र, समाज की हो, देश की हो और विकास की हो.


ये भी पढ़ें -


Shrikant Tyagi मामले पर बोले केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान-'आरोपी व्यक्ति होता है, परिवार नहीं'