UP News: उत्तर प्रदेश की रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) विधानसभा सीट के साथ ही मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इन तीनों ही सीटों के उम्मीदवारों को बधाई दी है और कहा कि इस चुनाव में आपकी जीत और परिवारवादियों की हार तय है. 


मैनपुरी की जनता परिवारवाद के खिलाफ- सीएम योगी


बीजेपी ने मैनपुरी में रघुराज शाक्य, खतौली से राजकुमारी सैनी और रामपुर से आकाश सक्सेना को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी की ओर से की गई इस घोषणा के बाद ही सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी. सीएम योगी ने लिखा, 'आज बीजेपी द्वारा मैनपुरी लोक सभा सीट पर प्रस्तावित उप-चुनाव हेतु प्रत्याशी घोषित किए जाने पर श्री रघुराज सिंह शाक्य जी को हार्दिक बधाई! मैनपुरी की जनता सुशासन, राष्ट्रवाद तथा विकास के साथ व परिवारवाद के खिलाफ है. यहां आपकी प्रचंड विजय व घोर परिवारवादियों की पराजय सुनिश्चित है.'


आपकी जीत तय है - सीएम योगी


विधानसभा उपचुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश की खतौली व रामपुर विधान सभा सीटों पर उप-चुनाव हेतु क्रमशः श्रीमती राजकुमारी सैनी जी व श्री आकाश सक्सेना जी को बीजेपी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई! सेवा, सुशासन और विकास को समर्पित बीजेपी के प्रति अपार जन समर्थन से आप दोनों की विजय सुनिश्चित है. जय हो.' इन तीनों ही सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच देखने को मिलेगा जहां 5 दिसंबर को मतदान कराए जाने हैं. मैनपुरी सीट मुलायम सिंह यादव के निधन पर रिक्त हुई है जबकि रामपुर और खतौली क्रमशः सपा और बीजेपी के विधायकों की सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हुई है. 


ये भी पढ़ें -


Khatauli Bypolls: खतौली से RLD प्रत्याशी का इस वजह से हो रहा विरोध, अब मदन भैया ने नाराज लोगों को दिया जवाब