UP Cold Wave:  उत्तर प्रदेश में शीतलहर (Cold Wave) और कोहरे का कहर लगातार जारी है. मौसम की मार से हर उम्र के लोग प्रभावित हैं. सुबह-सुबह स्कूल के लिए निकलने वाले बच्चों की सेहत पर इसका नकारात्मक असर हो रहा है और इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने जनपद लखनऊ (Lucknow) के कक्षा पहली से आठवीं तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद (School Closed) करने का फैसला किया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार की ओर से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है.


अरुण कुमार ने अपने आदेश में कहा, 'लखनऊ के जिलाधिकारी द्वारा 6 जनवरी को किए गए अनुमोदन के अनुसार अत्यधिक शीतलहर के कारण छात्रों को स्कूल पहुंचने में हो रही कठिनाई को देखते हुए लखनऊ जिला में कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी स्कूलों में 9 से 14 जनवरी तक छुट्टी घोषित की जाती है.' आदेश में लिखा गया है कि यह छुट्टी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड्स के स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के लिए लागू है.



आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा है. इसके अलावा बताया गया है कि परिषदीय स्कूलों में जो शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था वह पहले की तरह यानी 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक लागू रहेगा. इससे पहले राजधानी लखनऊ में 4 जनवरी से 7 जनवरी को छुट्टी घोषित की गई थी. इसमें भी शीतलहर का ही हवाला दिया गया था. हालांकि यह छुट्टी पहली से 12 तक के सभी स्कूलों के लिए थी. मौजूदा आदेश केवल 8वीं क्लास तक के लिए हैं. बता दें कि बीते कुछ दिनों में कई जिलों ने मौसम की स्थिति को देखते हुए अलग-अलग चरण में स्कूल बंद करने की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें: Varun Gandhi ने कहा- दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त एक भी मरीज को नहीं मिल पाया सरकारी योजना का लाभ, 10 की मौत