Watch: दीवार गिरने से घायल बच्चे की स्थिति देख छलका कमिश्नर रोशन जैकब का दर्द, आंखों से निकले आंसू, देखें वीडियो
Lakhimpur News: रोशन जैकब गुरुवार को लखीमपुर में हुए सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को देखने लखीमपुर जिला अस्पताल पहुंची थीं, उसी दौरान जब उन्होंने इस बच्चे की हालत देखी तो उनके आंसू झलक गए.
![Watch: दीवार गिरने से घायल बच्चे की स्थिति देख छलका कमिश्नर रोशन जैकब का दर्द, आंखों से निकले आंसू, देखें वीडियो Lucknow: Commissioner Roshan Jacob cried after seeing a child injured in a wall collapse in Lakhimpur, watch video Watch: दीवार गिरने से घायल बच्चे की स्थिति देख छलका कमिश्नर रोशन जैकब का दर्द, आंखों से निकले आंसू, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/28/650d88b294618b1a4ebaace0b4f87d2b1664362084338371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakhimpur Kheri News: लखनऊ (Lucknow) की मंडलायुक्त रोशन जैकब (Roshan Jacob) लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में गुरुवार की सुबह हुए भीषण के घायलों को देखने के लिए आज लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल पहुंचीं. उसी अस्पताल में एक अन्य हादसे में घायल हुए मासूम बच्चे की हालत देखकर मंडलायुक्त के आंसू झलक गए और उन्होंने तुरंत अधिकारियों को तुरंत उस बच्चे को बेहतर अस्पताल में भर्ती करवाकर उसका इलाज करने के निर्देश दिये.
दीवार गिरने से घायल हुआ था बच्चा
दरअसल 26 सितंबर को लखीमपुर में दीवार गिरने से 3 बच्चों की मौत हो गई थी और एक बच्चा बुरी तरह घायल हुआ था, जिसे इलाज के लिए लखीमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं रोशन जैकब गुरुवार को लखीमपुर में हुए भीषण सड़क हादसे के मरीजों को देखने के लिए अस्पताल पहुंची थीं, जैसे ही उनकी नजर इस बच्चे पर पड़ी उनकी आंखों से आंसू छलक गए.
लखीमपुर में 26 सितंबर को दीवार गिरने से घायल बच्चे को देखकर रो पड़ीं लखनऊ मण्डलायुक्त रोशन जैकब. ये बच्चा स्पाइनल में दिक्कत की वजह से दर्द से तड़प रहा था. उन्होंने लखनऊ के अच्छे अस्पताल में इलाज के लिए भेजने का परिजनों को आश्वासन दिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. pic.twitter.com/Z0k9yloIf7
— Avinash jha (@chikki_jha) September 28, 2022
रीढ़ की हड्डी में दर्द से कराह रहा था बच्चा
दीवार गिरने से इस बच्चे की रीढ़ की हट्टी में समस्या आ गई है, स्पाइन में दर्द होने से यह बच्चा बुरी तरह कराह रहा था, बच्चे की हालत देखकर मंडलायुक्त अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं और वहीं सिसक-सिसक कर रोने लगीं. उन्होंने बच्चे के परिजनों को बच्चे का बेहतर इलाज कराने का आश्वासन दिया और अधिकारियों को तुरंत बच्चे को अच्छे अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिये.
अपने काम को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं रोशन जैकब
बता दें कि रोशन जैकब उन गिने चुने अधिकारियों में से एक हैं, जो अपने कर्तव्य को भलि भांति निभाती आई हैं. कुछ दिन पहले उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमें वह भारी बारिश के बाद रात के तीन बजे उन बस्तियों के लोगों से मिलने पहुंची थीं, जहां जलभराव की वजह से उनकी जिंदगी दुश्वार हो गई थी. सैंडल उतारकर वह बरसात के पानी में उतर गईं थी और पीड़ितों का दर्द जाना.
यह भी पढ़ें:
SP Convention 2022: समाजवादी पार्टी के अधिवेशन को लेकर क्या बोले प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव? जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)