Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब ने जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निवारण के लिए प्रशासन को निर्देशित किया. उन्नाव जिलाधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब लोगों की समस्याएं सुनने पहुंची. इस दौरान उन्होंने एक-एक फरियादी को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनी. कमिश्नर ने जिले के आलाधिकारियों को सरकारी जमीनों को कब्जामुक्त कराने के सख्त निर्देश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार इन दिनों उन्नाव में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी व निजी जमीनों पर कब्जा किये जाने की शिकायतें आम हो गई हैं. ऐसी ही कई शिकायतें पहले भी जिले के आलाधिकारियों समेत सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ तक भी पहुंची थीं. इसके बाद शासन के निर्देश पर कमिश्नर रोशन जैकब मंगलवार को उन्नाव पहुंचीं.
कलक्ट्रेट भवन में लगा जनता दरबार
लखनऊ मंडल की कमिश्नर रोशन जैकब की अध्यक्षता में मंडलीय जनता दर्शन का आयोजन कलक्ट्रेट भवन स्थित सभागार में हुआ. इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनी और उन्होंने जनता दरबार में मौजूद डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना समेत तमाम अधिकारियों को भूमाफियाओं को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं.
कमिश्नर रोशन जैकब ने सरकारी जमीनों को भी जल्द से जल्द कब्जामुक्त कराने की बात कही है. उन्होंने कहा कि शिकायत आने से पहले ही सरकारी जमीनों को चिन्हित किया जाए और उन्हें कब्जामुक्त कराया जाए. रोशन जैकब ने लखनऊ की तरह उन्नाव में भी भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
300 फरियादों में कब्जे के 233 मामले
मंडलीय जनता दर्शन में कमिश्नर के सामने करीब तीन सौ लोगों ने अपनी फरियाद सुनाई. बड़ी बात यह रही कि इनमें से करीब 233 मामले भूमाफियाओं द्वारा सरकारी व निजी जमीनों पर कब्जा किये जाने के रहे. यह देख कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए ऐसे मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित कराने के निर्देश दिये हैं.
सदर,गंगाघाट से आई सबसे ज्यादा शिकायतें
कमिश्नर ने सुनवाई शुरू की तो सबसे ज्यादा मामले जमीन कब्जाने के गंगाघाट और सदर के पहुंचे. गंगाघाट के एक माफिया के खिलाफ आधा सैकड़ा से अधिक पीड़ितों ने शिकायती पत्र दिया है. विभागीय अफसरों की मानें तो गंगाघाट के माफिया पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही एक होटल पर भी कार्यवाही की बात कही है.
यह भी पढ़ेंः
Nithari Kand: निठारी कांड के पीड़ितों ने CBI पर लगाए आरोप, कहा- आरोपी पैसे वाले और हम गरीब लेकिन....