UP Assembly Election 2022: लखनऊ में आज कांग्रेस की प्रेस वार्ता में मौजूद इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल (Ittehad-e-Millat Council) के प्रमुख तौकीर रज़ा ने कहा कि पिछली सरकारों के कामकाज को देखते हुए 217 दंगों पर गौर करते हुए, भाईचारा बनाए रखने के लिए हमने फैसला किया है कि खुद चुनाव ना लड़कर कांग्रेस को समर्थन देंगें.


तौकीर रज़ा ने कहा कि हमारी कांग्रेस से नाराजगी थी लेकिन उसका फायदा बीजेपी ने उठाया. देश का नुकसान हुआ उसके लिए हम भी जिम्मेदार हैं. उस गलती को सुधारने के लिए ये कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी से मिला हूं, अब अपनी दूरी को कम करेंगे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सच्चा सेक्युलरिस्ट पाया है. बाकी दलों की तरह धोखेबाज नहीं पाया.


तौकीर रज़ा ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना


तौकीर रज़ा ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव से मेरी बात हुई थी. अखिलेश यादव के हाथ गैर जिम्मेदार हाथ हैं. जिम्मेदार हाथों में प्रदेश को हम देना चाहते हैं. देश प्रदेश सही हाथों में जाए, हम यही चाहते हैं. प्रेस वार्ता में  तौकीर रज़ा ने कहा कि जहां जरूरत होगी, कांग्रेस की हिमायत करूंगा. 2022 नहीं 2024 में भी मदद करूंगा. बीजेपी सरकार मनहूस सरकार, तरह तरह की बीमारियां हैं. जबकि मुसलमानों के लिए अखिलेश सरकार सबसे ज्यादा खतरनाक होगी.


अजय कुमार लल्लू ने कही ये बात


समर्थन के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मौलाना तौकीर रजा को धन्यवाद देते हुए सीएम योगी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के फेलियर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को धोखा देने वाले मुख्यमंत्री भय भूख भ्रष्टाचार फैलाने वाले मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के बुनियादी सवालों पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. आज महंगाई की बात नहीं हो रही है, उत्तर प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहा हैं. पूरे भारत में नंबर एक पर है. आज महिला सुरक्षा पर बात होनी चाहिए. समीकरणों की राजनीति नहीं, धर्म की राजनीति नहीं, जाति की राजनीति नहीं, इस बार मुद्दों पर राजनीति होगी.


यह भी पढ़ें:


Varun Gandhi Assets: मां Maneka Gandhi से अमीर हैं वरुण गांधी, जानिए कितनी प्रॉपर्टी है और कितना कैश, ज्वैलरी है


Alwar Rape Case: अलवर कांड की जांच करेगी CBI, जानें- राजनीतिक दबाव से लेकर सरकार के फैसले तक का अपडेट