UP News: लखनऊ में कांग्रेस पार्टी का नव संकल्प शिविर आयोजित, पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने कही ये बात
Congress Party Meet: लखनऊ में कांग्रेस पार्टी का नव संकल्प शिविर आयोजित हुआ. इसको लेकर पार्टी के पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि बीजेपी देश को डुबो रही है, हर कोई कांग्रेस से उम्मीद करता है.
![UP News: लखनऊ में कांग्रेस पार्टी का नव संकल्प शिविर आयोजित, पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने कही ये बात lucknow congress party nav sankalp shivir ex mla akhilesh pratap singh said this ANN UP News: लखनऊ में कांग्रेस पार्टी का नव संकल्प शिविर आयोजित, पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/d67e3553ca8b55ac32ed3680173a4a2e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow Congress Party Meeting: कांग्रेस (Congress) के पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह (Akhilesh Pratap Singh) ने लखनऊ में आयोजित कांग्रेस पार्टी के नव संकल्प शिविर पर बयान दिया है. उन्होंने लखनऊ (Lucknow) में कहा है कि राजस्थान के उदयपुर में जिन छह बिंदुओं पर नीति तय हुई थी, उसका क्रियान्वयन कैसे यहां करना है, इस पर चर्चा हुई. यूपी में नगर निकाय और लोकसभा के चुनाव में कैसे अच्छा प्रदर्शन करें, इस पर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि हम अपनी कमियों को पहचान चुके हैं, उनको मीट आउट कैसे करना है और एक मजबूत फोर्स के साथ, जोश और हौसले के साथ काम करना है. पूर्व विधायक सिंह ने कहा कि कांग्रेस से ही देश को उम्मीद है, बीजेपी देश को डुबो रही है. हर कोई कांग्रेस से उम्मीद करता है.
बीजेपी अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाए- पूर्व कांग्रेस विधायक
केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता में आने के पहले और सत्ता में आने के बाद मोदी जी के कुछ शब्द 8 साल में सुने हो तो बताइए. अच्छे दिन कभी सुना, काला धन के बारे में कभी सुना, 15 लाख रुपए मिलेंगे सबको, कभी सुना, 2 करोड़ नौजवानों को नौकरियां मिलेंगी कभी बीजेपी में किसी के मुंह से बात सुनी, किसानों की आय दोगुनी कर देंगे बात सुनी, 2022 तक सबको आवास दे देंगे, 100 स्मार्ट सिटी बना देंगे, कहीं हैं. उन्होंने कहा कि आवास 2020 तक बन जाने थे, गंगा मैया 3 साल में साफ हो जानी थी, काशी का क्योटो 2 साल में बन जाना था, सिर्फ झूठ बोलना बीजेपी को आता है. इन शब्दों के उच्चारण का साहस हो तो करें, अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाएं. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी वाले रोज इमला बोलते थे इन विषयों पर, स्मार्ट सिटी कहां गई, किसानों की आय कैसे दुगनी होगी.
प्रदेश को जल्द मिलेगा नया अध्यक्ष- अखिलेश प्रताप सिंह
अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा के झूठ के गुब्बारे को हमें पंक्चर करना है. हम किसानों की दुगनी आय की बात करेंगे, हम याद दिलाएंगे, झूठ के पर होते, पांव नहीं होते इसलिए वह टिकेगा नहीं, जिस दिन खुलासा होगा पर से उड़ जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी की अगुवाई है और बहुत जल्दी नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा. कांग्रेस देश की सोचती है, बीजेपी सरकार बना सकती है लेकिन देश को नहीं बना सकती. कांग्रेस देश बनाने के लिए सरकार बनाती है, दोनों में बहुत बड़ा फर्क है.
Azamgarh Lok Sabha By Election: आजमगढ़ में BSP ने घोषित किया उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)