UP News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने महंगाई और जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस (Congress) के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन और पार्टी नेताओं द्वारा काले कपड़े पहनने की निंदा की है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण कार्य के शुभारंभ के दिन, अयोध्या दिवस के दिन, उच्चतम न्यायालय के सम्मान दिवस के दिन राम भक्तों को अपमानित करने का काम किया है. कांग्रेस को इस कृत्‍य के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.


भारत की न्यायपालिका की ताकत का अहसास कराने वाला दिन - सीएम योगी


सीएम योगी ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आज अयोध्या दिवस है, सैकड़ों वर्षों से हर भारतीय जनमानस को, आस्थावान भारतीय को इस दिन का इंतजार था. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के काम का शुभारंभ दिवस भारत के लोकतंत्र को सम्मान देने वाला दिवस, भारत की न्यायपालिका की ताकत का अहसास दुनिया को कराने वाला दिवस यानी भारत के उच्चतम न्यायालय के सम्मान का दिवस है.'



गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था. कांग्रेस द्वारा इसी दिन प्रदर्शन करने पर तीखी आलोचना करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'आज प्रात: काल से ही अयोध्या में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकर अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं लेकिन इस दिवस पर भारत की आस्था को अपमानित करने वाला कांग्रेस के नेताओं का आचरण अत्यंत निंदनीय है.'


RSS हेडक्वार्टर पर झंडा न फहराने वाले अखिलेश यादव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, दिया ये जवाब


उन्होंने कहा, 'कांग्रेस कई दिनों से आंदोलन कर रही है और सादे कपड़ों में कर रही थी, सहमति-असहमति हो सकती थी लेकिन राम मंदिर निर्माण कार्य के शुभारंभ के दिन, अयोध्या दिवस के दिन, उच्चतम न्यायालय के सम्मान दिवस के दिन राम भक्तों को अपमानित करने वाला कांग्रेस का यह आचरण एक बार फ‍िर जगजाहिर हुआ है.' सीएम ने कहा, 'भारत का कोई भी आस्थावान व्‍यक्ति कांग्रेस के इस आचरण का समर्थन नहीं कर सकता है. यह राम भक्तों का अपमान का है. कांग्रेस को अपने इस कार्य के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.'


ये भी पढ़ें -


UP Nikay Chunav 2022: गुटबाजी से जूझ रही सपा ने निकाय चुनाव के लिए निकाला एक नया फॉर्मूला