Ayodhya Mandir Land Deal: कांग्रेस आज करेगी प्रदर्शन, अजय कुमार लल्लू बोले- दाल में कुछ काला है
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के जरिए जमीन की खरीद में करोड़ों रुपये का कथित घोटाले का मामला सामने आया है जिसके खिलाफ आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.
![Ayodhya Mandir Land Deal: कांग्रेस आज करेगी प्रदर्शन, अजय कुमार लल्लू बोले- दाल में कुछ काला है lucknow congress will protest against Ayodhya ram Mandir Land Scam Ayodhya Mandir Land Deal: कांग्रेस आज करेगी प्रदर्शन, अजय कुमार लल्लू बोले- दाल में कुछ काला है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/cefeae795151fec0e3066a6935bbc58c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कथित जमीन खरीद घोटाला प्रकरण के विरोध में कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के जरिए एक जमीन की खरीद में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है जिसके खिलाफ आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान कार्यकर्ता जिलाधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपकर सुप्रीम कोर्ट के किसी जज की निगरानी में जांच की मांग करेंगे.
प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान ये मांग भी की जाएगी कि घोटाले बाजों को मन्दिर निर्माण ट्रस्ट से अलग करते हुए भगवान श्रीराम के मन्दिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाए. लल्लू का कहना था कि पूरे देश के लोगों की मन्दिर में आस्था है- इसलिए इस गतिरोध को दूर करते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार शीघ्र मन्दिर निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए.
दाल में कुछ काला है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि घोटाला सामने आने के बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने भी ट्रस्ट के अंदर मनमानी और अपारदर्शिता का आरोप लगाया गया है. उनके अनुसार महंत को ट्रस्ट की तरफ से लिए गए फैसलों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाती है. इसका अर्थ है कि दाल में कुछ काला है. लल्लू ने आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं की संलिप्तता है, जिनको बचाने के लिए पूरी भाजपा लखनऊ से लेकर दिल्ली तक लग गई है.
उच्च स्तरीय जांच कराई जाए
गौरतलब है कि, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पर अयोध्या में पिछली 18 मार्च को दो करोड़ रुपए में बेची गई जमीन को उसके महज पांच मिनट के अंदर साढ़े 18 करोड़ रुपए में खरीदने का आरोप लगा है. इन दोनों ही खरीद में ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा और अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय गवाह हैं. विपक्ष का आरोप है कि ये धन शोधन का मामला है और इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए.
ये भी पढ़ें:
गंगा नदी में मिली बच्ची की देखभाल करेगी सरकार, नाविक को मिलेगा योजनाओं का लाभ: योगी आदित्यनाथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)