लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. हालात ये हैं कि संक्रमण airborne हो चुका है यानी हवा में भी संक्रमण सक्रिय हो चुका है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना का भी यही कहना है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. ये वायरस हवा में भी घुल गया है. बड़े घनत्व वाले शहरों लखनऊ, कानपुर वाराणसी में ये वायरस ज्यादा सक्रिय नजर आ रहा है. यहां जनसंख्या का घनत्व ज्यादा है. लखनऊ में लोगों का आवागमन ज्यादा है. आवश्यकता इस बात की है कि लोग हर वक्त मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.


किए जा रहे हैं सभी प्रयत्न 
स्वच्छता और सफाई के लिए ही वीकेंड पर छुट्टी की घोषणा की गई है. खासतौर पर सफाई और सैनिटाइजेशन के लिए केजीएमयू में 380 बेड का खाका खींचा गया है. कल 60 बेड ऑक्सीजन वाले तैयार हो जाएंगे. बाकी शहरों में भी अस्पतालों में बेड बढ़ाने को कहा गया है. किसी भी तरह से ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए सभी तरह के प्रयत्न किए जा रहे हैं. सभी को मेडिकल किट दी जा रही है जिसमें 7 दिन की सभी जरूरी दवाएं हैं.


500 बेड का अस्पताल तैयार होगा
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि डीआरडीओ के माध्यम से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में विशेष अस्पताल बनाने के लिए जो निर्देश दिया था उसपर काम जारी है. डीआरडीओ के माध्यम से अस्पताल बनाने का जो प्रस्ताव है उसके लिए स्थान चिन्हित हो गया है. जल्द ही ये 500 बेड का अस्पताल तैयार होगा. हम इस फैसले का स्वागत करते हैं और रक्षामंत्री जी को धन्यवाद देते हैं.


रविवार को लॉकडाउन का एलान
बता दें कि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश में रविवार को लॉकडाउन का एलान किया गया गया है. इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने पर पहली बार एक हजार का जुर्माना और दूसरी बार में दस हजार का जुर्माना भरना होगा.


ये भी पढ़ें: 


Lucknow: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान, 500 से 600 बिस्तरों के दो कोविड अस्पताल बनाएगी डीआरडीओ