Covid Case Update: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं, जिसको देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है. केंद्र सरकार इस संबंध में राज्य सरकारों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये हैं. जिसमें आगामी त्यौहारों पर एहतियात बरतने को लेकर सुझाव दिया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर नजर आ रही हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का बयान सामने आया है. 


ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना को लेकर अभी कोई चिंता जनक स्थिति नहीं है, कोरोना को लेकर अभी समीक्षा बैठक हुई है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश कल कोरोना कुल पांच सक्रिय मरीज थे और सभी मरीज होम आईसोलेट है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर अभी घबराने जैसी स्थिति नहीं है. जितने भी मरीज हैं वो अभी घर पर ही हैं. 


बीजेपी पार्षद को हुआ कोरोना 
इधर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कोरोना वायरस ने अपनी आमद दर्ज कराई है. करीब तीन महीने बाद गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. शास्री नगर निवासी बीजेपी पार्षद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आ गई है. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए अधिकारियों ने पार्षद के परिवार का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. साथ ही मरीज को जरूरी एहतियात बरतने का सुझाव दिया है.


स्वास्थ्य विभाग ने दी ये सलाह
कोरोना के सब वैरिएंट जेएन 1 को संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अभी से अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसको लेकर एडवाईजरी भी जारी की गई. लोगों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक जगहों पर जाने से बचें. इसके अलावा मास्क का प्रयोग अवश्य करें. जब भी बाहर से आएंं तो हाथों को सैनेटाइजर से धोए.


ये भी पढ़ें: UP Politics: जाम में फंसा ब्रजेश पाठक का काफिला, अखिलेश यादव बोले- 'डिप्टी सीएम नहीं करते कोई काम'