Lucknow Corona Cases: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 3 महीने के बाद कोरोना के दैनिक मामलों का आंकड़ा 30 काे पार कर चुका है. वहीं उत्तर प्रदेश में बुधवार को 128 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में कुल एक्टिव केस फिलहाल 850 हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक अधिकारियों ने दी.


जानें कहां हैं कितने कोरोना मामले?


लखनऊ के कैसरबाग से 10, इंदिरा नगर में छह और चिनहट, सरोजिनीनगर में तीन-तीन, मल में चार, एनके रोड और गोसाईगंज में दो, आलमबाग, काकोरी, ऐशबाग और मलिहाबाद क्षेत्र में एक-एक नए मामले सामने आए हैं. लखनऊ में पिछले 24 घंटों में कुल पांच मरीज ठीक हुए हैं.


वहीं 6 मार्च को राज्य की राजधानी ने 32 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए थे और तब से ताजा दैनिक मामलों की संख्या 30 से नीचे रही थी. 6 मार्च को लखनऊ में 380 एक्टिव कोविड -19 के मामले थे.


राज्य में रिकवरी रेट 98% से अधिक 


चिकित्सा स्वास्थ्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 97,054 कोरोना नमूनों की जांच की गई.  जबकि राज्य में अब तक कुल 114,547,211 नमूनों की जांच की गई है.


अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टरों के समूह के महासचिव डॉ अभिषेक शुक्ला ने कहा कि यूपी में, पिछले 24 घंटों में 146 मरीज ठीक हुए और अब तक 2,055,554 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में ठीक होने की दर 98% से अधिक है.


इसे भी पढ़ें:


CM योगी के कैबिनेट के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' देखने पर अखिलेश यादव का तंज- इतिहास के आटे से...


Ghaziabad News: गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी के पास एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी आग, हरकत में आया अग्निशमन विभाग