UP News: यूपी में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध (Crime Against Women and Children) में कमी आई है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Record Bureau) के आंकड़ों में ये बात सामने आई है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 के मुकाबले 2021 में महिलाओं और बच्चों दोनों के खिलाफ अपराध में क्रमशः 6.2 फीसदी और 11.11 फीसदी की कमी आई है. 


अपराध को लेकर एनसीआरबी ने दिया यह डेटा


एनसीआरबी ने जो आंकड़े पेश किए हैं उसमें बताया गया है कि 2019 में बच्चों के खिलाफ 18943 आपराधिक घटनाएं हुई थीं. जो कि 2021 में घटकर 16838 हो गई हैं. बाल अपराधों में 11.11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं महिलाओं के खिलाफ अपराध की संख्या जो कि 2019 में 59853 दर्ज की गई थी, उसमें 6.2 फीसदी की गिरावट आई है और 2011 में पूरे राज्य में 56083 मामले सामने आए. 


साइबर क्राइम में आई बड़ी कमी


राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े के अनुसार प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले में भी बड़ी गिरावट आई है जो कि राहत की बात है. 2021 में ऐसे मामलों में 22.6 फीसदी की गिरावट देखी गई है और साल 2021 में 8829 मामले दर्ज किए गए हैं.


बता दें कि एनसीआरबी ने अपनी रिपोर्ट में यूपी को दंगा मुक्त करार दिया है. बताया जा रहा है कि 2019 और 2020 संप्रदायिक हिंसा की एक भी घटना नहीं हुई जबकि 2021 में एक मामला सामने आया था. वहीं अगर पूरे देश की बात की जाए तो 2021 में सांप्रदायिक हिंसा की कुल 378 घटनाएं हुई हैं जिसमें अकेले 100 मामले झारखंड से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में 77, बिहार में 51, राजस्थान में 22 और हरियाणा में 40 घटनाएं दर्ज की गई हैं. 


ये भी पढ़ें: Muzaffarnagar: भारतीय किसान यूनियन ने जारी किया ड्रेस कोड, अब प्रदर्शन में गमछा-टोपी पहनना होगा जरूरी