UP News: लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर कस्टम विभाग (Custom Department) को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. दुबई (Dubai) से लखनऊ (Lucknow) पहुंचे यात्री के पास 887 ग्राम सोना मिला है, जिसे तस्करी करके भारत में लाया गया है. गिरफ्तार यात्री सोने को पेस्ट के रूप में डालकर लखनऊ पहुंचा था. बरामद सोने की कुल कीमत 47 लाख 45 हजार 450 रूपये बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार यात्री फ्लाइट संख्या 6E 1088 से लखनऊ पहुंचा था. कस्टम अधिकारी सोने को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं, फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
कल भी हुई थी कार्रवाई
वहीं केन्द्रीय कस्टम विभाग की लखनऊ यूनिट ने कल ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. जो मस्कट से 27 किलों सोने के साथ लखनऊ पहुंचा था. जिसकी कीमत एक करोड़ 68 लाख 48 हजार 648 रुपए थी. जानकारी में ये भी निकलकर सामने आया कि मस्करट से तस्करी करके सोना लाने वाले व्यक्ति के साथ रनवे पर चलने वाली बस का ड्राइवर भी मिला हुआ था. जिसके बाद दोनों आरोपियों के हिरासत में ले लिया गया.
कितना का था सोना
बता दें कि नौ मार्च को भी लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शारजाह से लखनऊ पहुंचे. यात्री के पास 224 ग्राम सोना बरामद किया था. जिसकी कुल कीमत 11 लाख 91 हजार 440 रूपये बताई गयी थी. इस दौरान शारजाह से आ रहे यात्री ब्रेसलेटस के अंदर छुपा कर सोने को लेकर लखनऊ पहुंचा था.
दुबई से क्यों होती है तस्करी
दुबई में भारत के मुकाबले सोने के दाम कम हैं. इस लिहाज से तस्कर चोरी छिपे दुबई से भारत में सोने की तस्करी करते हैं. ज्यादातर देखा जाता है कि दुबई से आने वाले तस्कर दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर अक्सर धर लिए जाते हैं. लेकिन लगातार लखनऊ एयरपोर्ट पर तस्करों के पकड़े जाने से ये साफ हो गया है कि तस्करों का नया रूट अब दुबई टू लखनऊ बनता जा रहा है. जिसे देखते हुए कस्टम विभाग भी सतर्क हो गया है और एक के बाद एक तस्कर लखनऊ एयरपोर्ट पर अवैध सोने के साथ गिरफ्तार किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या BJP में शामिल होंगे शिवपाल यादव? केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने दिया ये जवाब
Varanasi Fire Broke: खाना बनाते समय कारखाने में लगी आग, बिहार के रहने वाले चार मजदूरों की मौत