UP News: राजधानी लखनऊ में इन दिनों साइबर गैंग ने हड़कंप मचा दिया है. इस गैंग में तेलंगाना के साइबर ठग हैं जिनकी नजरें बिजली उपभोक्ताओं पर हैं. ये वैसे उपभोक्ताओं को निशाना बनाते हैं जिनके पास बिजली का बिल बकाया रहता है. ये उन उपभोक्ताओं के नंबर पर एसएमएस भेजते हैं और बकाया बिल का भुगतान करने को कहते हैं.
ऐसे चलता है एसएमएस का खेल
ऐसी जानकारी मिली है कि ये एसएमएस में बिजली विभाग के अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर भी लिखा होता है ताकि किसी को शक न हो. लेकिन ये नंबर ठगों के होते हैं. बिल जमा न करने पर बिजली काटने की चेतावनी दी जाती है. भीषण गर्मी में बिजली कटने की आशंका से परेशान उपभोक्ता बिना सोचे-समझे एसएमएस में दिए गए नंबर पर संपर्क कर लेते हैं. इसके बाद शुरू होता है ठगी का सिलसिला.
सपा सरकार में Akhilesh Yadav के ड्रीम प्रोजेक्ट में हुआ था 200 करोड़ का घोटाला! ऑडिट हुआ बड़ा खुलासा
ऐप डाउनलोड कर भरवाते हैं बिजली का बिल
जालसाज उपभोक्ताओं से एक ऐसा ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं जो रिमोट एक्सेस के लिए बनाया गया है. ऐप डाउनलोड करते ही उपभोक्ता से 9 अंकों का एक कोड मांगा जाता है. कोड मिलते ही साइबर ठग उपभोक्ता का मोबाइल एक्सेस कर लेते हैं. मोबाइल को हैक कर वे उनके खाते से रकम उड़ा लेते हैं. बीते करीब 1 महीने से एक्टिव तेलंगाना गैंग के ये जालसाज अब तक 20 से अधिक लोगों को निशाना बना चुके हैं. इन शिकायतों के आधार पर लखनऊ पुलिस की साइबर सेल ठगों के नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें -