UP News: बीजेपी की डी. पुरंदेश्वरी लखनऊ दौरे पर कर रहीं ताबड़तोड़ बैठकें, अयोध्या में रामलला के भी करेंगी दर्शन
बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री डी. पुरंदेश्वरी लखनऊ में बैठकें कर रही हैं. उन्होंने यहां बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. वह बुधवार को रामलला के दर्शन भी करेंगी.
UP News: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की राष्ट्रीय महामंत्री डी. पुरंदेश्वरी (D. Purandeswari) तीन दिवसीय यूपी दौरे पर सोमवार को लखनऊ (Lucknow) पहुंचीं. राष्ट्रीय महामंत्री यहां ताबड़तोड़ बैठकें कर रही हैं. प्रदेश पदाधिकारी, मीडिया टीम, कोर ग्रुप के साथ कई महत्वपूर्ण बैठकें होनी हैं. बैठकों की शुरुआत बीजेपी कार्यालय (BJP Office) में प्रदेश पदाधिकारियों साथ की गई. अपने दौरे के अंतिम दिन 19 अक्टूबर को डी. पुरंदेश्वरी अयोध्या (Ayodhya) जाएंगी और रामलला (Ramlala) के दर्शन भी करेंगी.
हर तीन महीने में दो-तीन प्रदेश जाएं महामंत्री- पुरंदेश्वरी
राष्ट्रीय महामंत्री डी. पुरंदेश्वरी ने कहा, 'राष्ट्रीय महामंत्रियों की जिम्मेदारी है कि हर तीन महीने में दो-तीन प्रदेशों में जाएं और पार्टी की संगठनात्मक समीक्षा करें. वहां संगठन कैसा है, अगर हम सत्ता में है तो वहां प्रशासन कैसा है. इन सभी विषयों पर ध्यान देते हुए रिपोर्ट बनाकर शीर्ष नेतृत्व को देनी है. अगर किसी प्रदेश में सुधारात्मक उपाय करना है तो वह कदम उठाया जाएगा. मैं इसी जिम्मेदारी के तहत आज आई हूं. आज से सभी स्तर के नेताओं साथ जैसे पदाधिकारी, कोर ग्रुप, जिला अध्यक्ष, प्रभारी और मंडल अध्यक्ष सभी से बात होगी.'
बैठक में मौजूद रहे बीजेपी के ये नेता
महामंत्री पुरंदेश्वरी ने कहा, 'सीएम, प्रदेश अध्यक्ष सबसे बात करने के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी.' प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप, प्रदेश महामंत्री और सांसद सुब्रत पाठक, प्रदेश महामंत्री प्रियंका रावत, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-