UP News: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में सोमवार को मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को श्रद्धांजलि दी गई. उनका बरसों इस सदन से नाता रहा है. उनके बेटे ही नेता प्रतिपक्ष हैं लेकिन वह श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित नहीं थे.
दयाशंकर सिंह ने कहा, 'अखिलेश यादव अपनी पत्नी को चुनाव जिताने में लगे हैं. ये लोग मुलायम सिंह यादव को कितना प्यार करते हैं, दर्शाता है.' दयाशंकर सिंह ने कहा कि नेताजी के नाम पर वोट मांग रहे लेकिन जो उनके सपने थे उसे चकनाचूर कर रहे. चाहते तो वोट डाल कर के आ सकते थे. सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई. सैफई में तो हवाई अड्डा भी है. चाहते तो उससे भी आ सकते थे. छोटे-छोटे कामों के लिए हवाई जहाज का प्रयोग करते हैं. आदमी अपनी प्राथमिकता तय करता है. इनकी प्राथमिकता है बूथ कैपचरिंग कराना लेकिन योगी राज में यह मुमकिन नहीं है. जिस तरह से पूरा सैफई परिवार पूरा कुनबा चुनाव में लगा है पहली बार देखा है. आज मैनपुरी में घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं.'
मैनपुरी में 54.37 प्रतिशत हुआ चुनाव
यूपी के मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों पर सोमवार को उपचुनाव के तहत मतदान कराया गया है. मैनपुरी में 54.37, खतौली में 56.46 और रामपुर में 33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. मैनपुरी में डिंपल यादव का मुकाबला बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य से है. इस सीट पर चुनाव मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद कराया गया है. अखिलेश यादव आज मतदान करने के लिए मैनपुरी में मौजूद थे और इसलिए संभवत: वह सदन में उपलब्ध नहीं हो पाए.
ये भी पढे़ं -