Yogi Swearing-in Ceremony: उत्तर प्रदेश के लिए आज काफी अहम दिन है. दरअसल आज योगी आदित्यनाथ दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे भव्य शपथ ग्रहण समारोह का होगा. योगी आदित्यनाथ के साथ उनके कैबिनेट में शामिल होने वाले कई मंत्री भी शपथ लेगें. वहीं शपथ सेरेमनी को बेहद खास बनाने के लिए लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है.
योगी के शपथ समारोह के लिए दुल्हन की तरह सजा लखनऊ
बता दें कि आज नवाबों की नगरी लखनऊ की खूबसूरती और ज्यादा नजर आ रही है. योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के लिए पूरे लखनऊ सजा-धजा हुआ है. यहां के लखनऊ एयरपोर्ट से लेकर इकाना स्टेडियम की तरफ जाने वाला रास्ता पोस्टर और होर्डिंग और झंडों से पटा हुआ है. इतना ही नहीं इकाना स्टेडियम के पूरे मार्ग पर 5 हजार छोटे-बड़े फूलों के गमले रखे गए हैं. सड़कें भी रंग-रोगन होकर काफी खूबसूरत दिख रही हैं. लखनऊ में 130 चौराहों को खास तरह से सजाया गया है. चौराहों पर बने फव्वारे भी गमले और लाइट से सजे हुए हैं. इनके अलावा 2 हजार से ज्यादा स्पाइनल लाइट और 200 से ज्यादा पेड़ों पर झालर की लाइटें लगाई गई हैं.
योगी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने आयोजन स्थल और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, ''उत्तर प्रदेश पुलिस के करीब 8000 कर्मियों, प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के साथ-साथ विशेष कार्य बल (एसटीएफ), आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और अन्य जैसी विशेष इकाइयों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.'' पूरे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एंटी ड्रोन टीम इकाना स्टेडियम और लखनऊ में आसमान से निगरानी करती रहेगी. वहीं सभी ऊंची इमारतो से भी पैनी नजर रखी जा रही है.
लखनऊ में बीजेपी समर्थकों का जुटना हुआ शुरू
लखनऊ के अटल स्टेडियम में तो अभी से बीजेपी समर्थकों का जुटना शुरू हो गया है. समर्थक ढोल नगाड़े बजाकर जश्न मना रहे हैं. इतना ही नहीं योगी के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए बसों में भरकर कार्यकर्ता रवाना हो रहे हैं.
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी सहित तमाम दिग्गज पहुंचेंगे
योगी आदित्यनाथ के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित शीर्ष बीजेपी नेता, उद्योगपति, संत हिस्सा लेंगे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और देश के 60 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया.
ये भी पढ़ें