खाना लेट पहुंचा तो डिलीवरी बॉय को युवकों ने बंधक बनाकर पीटा, मुंह पर फेंकी शराब
Lucknow News: लखनऊ के अमीनाबाद के मौलवीगंज निवासी मोहम्मद असलम लखनऊ में फूड डिलीवरी का काम करते हैं. रोजाना उनको अलग-अलग ऐप से खाना डिलीवरी का काम मिलता है और वो लोगों को खाना पहुंचाते हैं.
UP News: राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में एक डिलीवरी बॉय को अपने सामान पहुंचाने में देरी होने का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा. उसको खाने का ऑर्डर देने वाले लोगों ने देरी से पहुंचने पर बंधक बनाकर उसकी पिटाई कर दी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य की तलाश जारी है.
लखनऊ के अमीनाबाद के मौलवीगंज निवासी मोहम्मद असलम लखनऊ में फूड डिलीवरी का काम करते हैं. रोजाना उनको अलग-अलग ऐप से खाना डिलीवरी का काम मिलता है और वो लोगों को खाना पहुंचाते हैं. इस मंगलवार को उनके पास गोमती नगर के विनीत खंड से एक शख्स का आर्डर आया जिसमें एक रेस्टोरेंट से रोटियां लेकर उनको गोमती नगर पहुंचना था. जब मोहम्मद असलम अपना यह आर्डर लेकर निकले तो इसके पहले का भी एक आर्डर उनके पास पड़ा था. इस दौरान गोमती नगर निवासी अभिषेक ने कॉल करके उनसे देरी होने पर नाराजगी भी जताई.
थोड़ी देर बाद जब असलम अपना पहला ऑर्डर देकर दूसरे ऑर्डर को गोमती नगर के विनीत खंड में अभिषेक के घर पहुंचे तो अभिषेक ने असलम को कमरे के अंदर बुलाया और लेट करने पर बातें सुनाने लगा. इसका विरोध करने पर अभिषेक के दो साथियों ने उसको कमरे में घसीट लिया और असलम की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान अभिषेक के साथियों ने असलम के सिर पर हेलमेट से वार किया और मुंह पर शराब तक फेंक दी.
वहीं थोड़ी देर बाद असलम किसी तरीके से अपनी जान बचाकर भाग पाया और फिर अगले दिन उसने गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में गोमती नगर थाने के इंस्पेक्टर राजेश कुमार के मुताबिक मुख्य आरोपी मऊ का रहने वाला है और यहां लखनऊ में ठेकेदारी करता है. पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथियों की तलाश जारी है.
ग्रेटर नोएडा में बिल्डर के खिलाफ किसान नेताओं का प्रदर्शन, सोसायटी में सुविधा को लेकर की नारेबाजी