Lucknow Kite Flying: सियासत में विरोधियों के पेंच काटने वाले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) मंगलवार को आसमान में उड़ती पतंगों के पेंच काटते नजर आए. डिप्टी सीएम ने 'दीपावली और जमघट के अवसर पर पतंगबाजी' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. ओल्ड काइट फ्लाइंग एसोसिएशन ( Old Kite Flying Association) लखनऊ (Lucknow) की तरफ से गोमती किनारे छठ पूजा (Chhath Puja) स्थल पर इसका आयोजन किया गया था.


पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी के चित्र वाले पतंग उड़ाए गए


आसमान में उड़ती रंग बिरंगी पतंगों पर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और कमल के फूल के चित्र बने हुए थे.  डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पतंग उड़ाना शुरू किया तो बमुश्किल पांच मिनट में ही दो पेंच भी काट दिए. जब उनसे पूछा कि किसके पेंच काट रहे है तो हंसते हुए बोले कि विरोधी दल की पतंग उड़ा रहे हैं. हालांकि उन्होंने तुरंत ही ये भी कह दिया कि इसे राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. जमघट के दिन सबको मिलकर हर्षोल्लास से इस त्योहार को मनाना चाहिए.


पतंगबाजी की पुरानी यादें ताजा करते दिखे ब्रजेश पाठक


डिप्टी सीएम ने कहा कि लखनऊ की बड़ी पुरानी परंपरा है कि दिवाली के बाद जमघट के दिन सभी लोग इकट्ठा होकर पतंग उड़ा कर लुफ्त उठाते हैं. उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आसमान में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के चित्रों के साथ पतंग उड़ा रहे हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कि जब वह मंत्री नहीं थे तब शाम को अक्सर लखनऊ में इकट्ठा होकर पतंग उड़ा लेते थे लेकिन अब व्यस्तता है तो नहीं कर पाते. उन्होंने कहा, 'आज बहुत अच्छा लगा डोर पकड़कर. पुराने दिन याद आ गए. पतंग को नचाना टेढ़ा काम है, हम नचा भी लेते हैं.' डिप्टी सीएम के साथ कार्यक्रम में पहुंची उनकी पत्नी नम्रता पाठक ने कहा कि जब वे लोग महानगर वाले घर में रहते थे तब अक्सर पतंग उड़ाते देखा. लेकिन इस बार बहुत समय के बाद पतंग उड़ाई है.


ये भी पढ़ें -


Gola By-Election 2022: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में लगने लगा दिग्गजों का जमावड़ा, सपा के बाद पहुंचेंगे BJP के कई बड़े नेता