UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के लोग हमेशा अपराधियों को पुष्पित-पल्लवित करते रहे हैं. चाहे उनकी पिछली सरकार हो या अखिलेश यादव की सरकार उनका रिकॉर्ड उठा कर देखिए, जितने भी गुंडे माफिया मवाली हैं सब उनके संरक्षण में ही पले बढ़े हैं. हमारी सरकार ने उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया है जो भी घटनाएं हो रही है. उस पर हम कार्रवाई कर रहे हैं जहां तक कानपुर और आजमगढ़ का मामला है. आजमगढ़ में जहरीली शराब का काम किसके संरक्षण में हो रहा था. कानपुर में जो घटनाएं हुई हैं उसमें बांग्लादेशियों की घुसपैठ की बात सामने आई है. 


ब्रजेश पाठक ने आगे कहा, 'हम अपराध और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं. हम इस पर कोई समझौता नहीं करेंगे. हर अपराधी को यही लगता है कि दिन में तारे नजर आते हैं. अपराधी को दिन में तारे नजर आते हैं और हवा से भी भय लगता है. अपराधियों के लिए हमारी सरकार काल बनकर काम कर रही है. हम निष्पक्षता के साथ एक-एक व्यक्ति को इसका भरोसा दिलाते हैं. हम दोषी को बचने नहीं देंगे और निर्दोष को फसने नहीं देंगे.' 


निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई पर पुलिस को भी छोड़ने वाले नहीं - ब्रजेश पाठक


डिप्टी सीएम ने आगे कहा, 'यदि निर्दोष के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगा तो हम उसके अपनी पुलिस को भी छोड़ने वाले नहीं है. अपराधी प्रदेश में बचेंगे नहीं, उन्हें प्रदेश छोड़ना होगा या जेल के भीतर जाना होगा. जाति के आधार पर अपराध को मत छेड़ो अपराधी होता है उसकी कोई जाति नहीं होती. आप लिस्ट उठा कर देखिए हमने कोई अपराधी जाति के हिसाब से नहीं तरीके जिस ने कानून तोड़ा हमने कार्रवाई की, हम नहीं करते एक सिस्टम बना हुआ है. वह सिस्टम पुरातन काल से बना हुआ है.' 


ये भी पढ़ें -


Lucknow University: लखनऊ यूनिवर्सिटी में रात 8 बजे के बाद हॉस्टल से नहीं निकल पाएंगी छात्राएं, प्रशासन का फैसला