Lucknow Wall Collapse: लखनऊ में दीवार गिरने से घायल लोगों से मिले डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, हर संभव मदद के दिए निर्देश
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ में दीवार ढहने से घायल हुए लोगों से अस्पताल में मिले. उन्होंने डॉक्टर को निर्देश दिया कि घायलों को उचित इलाज मुहैया कराई जाए.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने लखनऊ (Lucknow) में दीवार गिरने के कारण घायल हुए लोगों से अस्पताल में मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. दीवार गिरने की घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे. डिप्टी सीएम ने उन्हें हर संभव मदद दिए जाने के निर्देश दिए. भारी बारिश के कारण यह दीवार गिर गई थी.
घायलों से मुलाकात के बाद ब्रजेश पाठक ने किया ट्वीट
ब्रजेश पाठक ने घायलों से मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'आज लखनऊ कैंट विधानसभा के दिलकुशा में दीवार गिरने से हुई दुर्घटना में घायल हुए लोगों से सिविल अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना एवं उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधाओं से इलाज करने व हर संभव मदद हेतु डॉक्टर्स को निर्देशित किया.' डिप्टी सीएम इससे पहले घटनास्थल पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
Champawat News: चंपावत में स्कूल में जर्जर शौचालय ढहने से बच्चे की मौत, शिक्षक निलंबित
बारिश बन गई आफत
राजधानी के दिलकुशा गार्डन में इलाके में एक दीवार ढहने से नौ लोगों की मौत हो गई है जिनमें तीन महिलाएं, तीन पुरुष औऱ तीन बच्चे शामिल हैं. ये लोग दीवार के पास सो रहे थे और बारिश के कारण यह दीवार उनके ऊपर ही गिर गई. हादसे के बाद प्रशासन ने राहत अभियान चलाया और दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए घायलों को उचित इलाज कराने के निर्देश दिए थे. लखनऊ में भारी बारिश के कारण आमजन को समस्याएं हो रही हैं और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए स्थानी प्रशासन ने आज स्कूल और दफ्तर बंद करने के आदेश दिए थे.
ये भी पढ़ें-
Dehradun: हरिद्वार चुनाव के लिए भेजी जा रही थी 20 लाख की अवैध शराब, देहरादून में पुलिस ने की जब्त